आया पर्यावरण संरक्षण का सैलाब, एक वृक्ष एक छात्र के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज 12.07.2023 को प्राचार्य सुश्री कविता सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान के तहत नवोदय विद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर में "एक वृक्ष एक छात्र" के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया गया |
जिसमें नवोदय विद्यालय अमरकंटक के अध्यनरत छात्र / छात्राएं कक्षा 7 वी से कक्षा 12 वी तक के द्वारा 200 पौधे एवम पूर्व छात्रों द्वारा 20 पौधे विद्यालय परिसर में ही लगाए गए | इंद्र देव ने बारिश रोककर कर इस अभियान में अपना भी सहयोग दिया |
वृक्षारोपण हेतु पौधे अमरकंटक नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र दशहंस जो कि वर्तमान में फॉरेस्ट अनुविभागीय अधिकारी है उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए एवम छात्रों को उनके लगाने का तरीक़ा बताया गया , साथ ही साथ एक वृक्ष एक छात्र की भावना को साकार करने के लिए प्रत्येक छात्र को उनके द्वारा लगाए गए पौधे की जिम्मेदारी दी गई |
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के साथ साथ शिक्षकगण , पूर्व छात्रों में लकी कुमार अमरकंटक JNV नरसिंहपुर सचिन जाटव पूरा स्टाफ शामिल रहा | इस कार्यक्रम के संयोजक व्यायाम शिक्षक कमलेश कुमार रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ ए के शुक्ला ने कहा कि वृक्ष ना केवल प्राणवायु देते हैं परंतु यह एक पारितंत्र का काम करते हैं । उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक देवेंद्र सिंह सेंगर , कृष्ण कुमार , श्रवण कुमार सोनी , दुर्गेश चंद्र , महेश्वर द्विवेदी , राजीव कुमार झा , हरप्रसाद पटेल , श्रीमती मुक्ता सरीन , श्रीमती रेनू मसकोले , श्रीमती मनोरमा कौशल , श्रीमती विद्या सोनी , सचिन जाटव , अतुल कुमार , सुश्री अंबिका राय , शेख वाहिद एवं लाइब्रेरियन अभिषेक जैन , स्टाफ नर्स आशा पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरकंटक के वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय उपस्थित थे , उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को एकमात्र तरीका बताया साथ ही उन्होंने कहा की सभी बच्चों को अपने पौधों की देखभाल जरूर करना चाहिए।