हाथी के दौडाने पर मची भगदड़, वनरक्षक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

हाथी के दौडाने पर मची भगदड़, वनरक्षक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर 

दो अलग-अलग समूह में बटे हाथियों का दल अपने समूह के मुखिया से जा मिला है हाथियों का समूह ग्राम पंचायत पगना के ग्राम बांका मे एक आदिवासी के घर में धावा बोलकर घर में तोड़-फोड़ करने बाद घर के अंदर रखें अनाज को अपना आहार बनाया इस दौरान ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम द्वारा भगाए जाने पर उत्तेजित होकर एक हाथी ने भीड़ को डराने के लिए दौड़ाया जिसमें मची भगदड़ दौरान वनरक्षक विनीश कुमार 29 वर्ष निवासी ग्राम धनगवा थाना अनूपपुर के गिरने पर कन्धा में गंभीर चोट आई जिसे लगभग दो घंटे बाद हाथियों के समूह के स्थल से जाने के बाद ग्रामीण टेकचंद सिंह की मोटरसाइकिल में बैठाकर मेन रोड तक लाने बाद वन विभाग के वाहन से वनरक्षक राजबली साकेत, रामगोपाल पाठक एवं वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को दिखाने पर उपचार प्रारंभ कराया गया जिसका गुरुवार की दोपहर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बी प्रजापति के द्वारा उपचार किया गया। समूह का सबसे बड़ा सदस्य जो मुखिया है विगत दो दिनों से सुस्त स्थिति में ठेही के जंगल में बांका के बांस प्लान्टेशन में पूरे दिन आराम करता रहा और तेज-तेज आवाज कर अपने साथियों को बुलाता रहा जो देर रात आगे के पैर से लगडाता हुआ अपने साथियों के साथ जा कर मिल गया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget