दलित को कबाड़ियों ने बंधक बनाकर पीटा, मेडिकल कालेज में लड़ रहा जिंदगी व मौत की लड़ाई

दलित को कबाड़ियों ने बंधक बनाकर पीटा, मेडिकल कालेज में लड़ रहा जिंदगी व मौत की लड़ाई 

*गंभीर अवस्था मे स्ट्रेचर में लाद कर  ADGP से शिकायत करने पहुचे परिजन, पुलिस द्वारा कथित कबाडी को बचाने के प्रयास का परिजनो ने लगाया आरोप*


अनूपपुर/रामनगर

अनूपपुर जिले के रामनगर थानां क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां कबाड़ के पुराने पैसों कें लेनदेन को लेकर कथित कबाड़ियों ने मिलकर एक दलित  को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जिससे उसको गम हीर चोटे आई है जो अब शहड़ोल मेडिकल कालेज में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है , वही रामनगर पुलिस  की कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़ित के परिजनों ने गंभीर अवस्था  मेडिकल से स्ट्रेचर शहड़ोल पुलिस जोन ADGP कार्यालय पहुच ADGP से मामले की शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि कथित एक कबाडी को रामनगर पुलिस कर रही है बचाने का प्रयास।

अनूपपुर जिले के  रामनगर थाना क्षेत्र के श्रमिक नगर पकरिहा निवासी दलित ओम प्रकाश चौधरी 9 जुलाई की रात रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी भूमिगत कोयला खदान मुहड़ा के पास कबाड़ के लेनदेन के पुराने विवाद को लेकर कथित कबाडी अनवर, रूप सिह गोंड़ , अनुज कुमार श्रीवास्तव, आदित्य केवट, समीर, छोटू, व नमन उक्त सभी लोगो ने बेरहमी से लाठी डंडे व धारदार हथियार  ओम प्रकाश चौधरी पर हमला कर उसे अधमरा वही छोड़कर भाग खड़े हुए , हमले में ओम प्रकाश को गंभीर चोट आई साथ ही हाथ पैर भी टूट गया, इस दौरान वंहा मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को  सूचना दी, मौके पर पहुची पुलिस इलाज के लिए बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जंहा हालत ज्यादा खरॉब होने पर शहड़ोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां घायल ओम प्रकाश जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा था, इसी दौरान रामनगर पुलिस की कार्यवाही से नाखुश पीड़ित परिवार के लोगो ने गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को एम्बुलेंस से स्ट्रेचर पर लादकर शहड़ोल पुलिस जोंन अधिकारी ADGP कार्यालय  पहुच ADGP से मदद की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने अपनी आप बीती सुनाई साथ ही रामनगर पुलिस द्वारा इस मामले का मुख्य सरगना कथित गोलू सिह को बचाने का प्रयास कर उसके खिलाफ मामला दर्ज नही करने का आरोप लगाया ,इसके साथ ही उक्त 6 मारपीट करने वालो पर भी पुलिस द्वारा हल्की धारा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget