शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह


अनूपपुर/अमरकंटक

साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समाज को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है।

कार्यक्रम संयोजक हरिओम ताम्रकार ने बताया कि इसी परम उद्देश्य को लेकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में 23 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से सांयकाल 6 बजे तक किया जा रहा है।

आयोजक केप्टिन करैया ने बताया की महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद के सानिध्य मे , अध्यक्ष कोल विकास प्रधिकरणम.म.प्र.( केबिनेट मंत्री दर्जा )  रामलाल रोतल के मुख्यातिथि ,अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफे. ओमपाल सिंह "निडर" की अध्यक्षता एंव राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास की विशेष आतिथ्य मे किया जा रहा है। केप्टिन करैया ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के लगभग 85 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान किया जायेंगा।

उन्होंने ने बताया की समिति नवोदित कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है, मंच नही है, अवसर नही है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही उन्हें अवसर, मंच देने, सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है। ओर हमे अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget