बरगवां में गुटबाजी के कारण विकास रुका, नही हो रही साफ सफाई, जिम्मेदार मौन

बरगवां में गुटबाजी के कारण विकास रुका, नही हो रही साफ सफाई, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई ) के अस्तित्व में आए लगभग 1 साल का समय बीतने को आया, लेकिन अभी भी विकास वार्डों से नदारद हैं। नगर परिषद में सफाई कर्मी या कचरा ले जाने वाली गाड़ियां सुबह की जगह दोपहर में आ रहे हैं। जिसको लेकर वार्ड वासियों में काफी नाराजगी है। आपसी गुटबाजी नगर परिषद में हावी होने की वजह से नगर परिषद का विकास नहीं हो पा रहा हैं। कई विकास कार्यों में अध्यक्ष व पार्षदों की आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। इसी गुटबाजी का खामियाजा वार्ड वासियों भुगतना पड़ रहा है। अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत देवहरा व बरगवां को मिलाकर नगर परिषद बनाया गया था । दो ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाई गई नगर परिषद में आपसी गुटबाजी इतनी हावी है कि वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 10,11,12,13 14 व 15 को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा हैं। यहां सफाई कर्मी सुबह जगह दोपहर में झाड़ू लगाने के लिए आ रहे हैं।  की गाड़ी दोपहर 12 बजे के बाद वार्ड की कुछ रास्तों से गुजर कर चली जाती हैं। वार्डों में बड़े-बड़े गाजर घास जमे हुए हैं। हर जगह गंदगी फैली हुई है। नगर परिषद के द्वारा वर्तमान में नगर से उठने वाले कचरे को खुले में फेंका जा रहा है। जबकि एनजीटी के निर्देश हैं कि नगर से निकलने वाले कचरे को नगर से बाहर डंपिंग ग्राउंड में सभी नियम शर्तों का पालन करते हुए कचरे को डम्प किया जाए। नगर परिषद के द्वारा खुले में कचरे को फेंका जा रहा है।

*इनका कहना है*

मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आपके ओर से ही जानकारी मिली हैं, इसे संज्ञान में लेकर समय पर कचरे की गाड़ियां वार्डों में भेजी जाए, इसकी व्यवस्था की जाएगी।

*अनंत धुर्वे प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरगवां*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget