उद्योग में रोजगार में स्थानीय लोगो को वरीयता दिए जाने सौंपा ज्ञापन

उद्योग में रोजगार में स्थानीय लोगो को वरीयता दिए जाने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/कोतमा

क्षेत्रीय युवा रोजगार अधिकार समिति के द्वारा गुरुवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम कोतमा मायाराम कोल को ज्ञापन सोते हुए  उद्योगों में रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को वरीयता दिए जाने की मांग को लेकर कार्यवाही की मांग की गई।

जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवाओं की मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जेएमएस माइनिंग कंपनी के द्वारा 1000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था जबकि कंपनी के द्वारा कोई रोजगार स्थानीय युवाओं को नहीं दिया जा रहा है और परियोजना का कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ कर रही है। जिस पर 1000 नौकरी प्रदान किए बिना परियोजना प्रारंभ नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही ग्राम उमर्दा मझौली छतई में वेलस्पन एनर्जी कंपनी द्वारा थर्मल पावर एनर्जी के लिए वर्ष 2011 में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किए जाने के 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक न तो पावर प्लांट प्रारंभ किया गया और ना ही रोजगार प्रदान किया गया है जिसको देखते हुए किसानों से अधिग्रहीत भूमि उन्हें वापस लौटाने की मांग की गई है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में संचालित जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड तथा एसईसीएल हसदेव एवं जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित खनन कार्य में कार्यरत मजदूर स्टाफ अधिकारियों की सूची एवं आर्या पॉवर प्लांट तथा पथरौड़ी टोल प्लाजा तथा एसईसीएल के सभी खदानों में ठेका श्रमिक एवं आउट सोर्स के रूप में कार्यरत मजदूर स्टाफ  की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में संचालित सभी उद्योग तथा उपक्रम में 60 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को दिलाए जाने की व्यवस्था की जाए जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। 10 दिवस के भीतर इन मांगों को पूरा न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपते समय जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा, जनपद अध्यक्ष कोतमा जीवन सिंह, जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी, देवनाथ सिंह, रामप्रसाद महरा ,नरेंद्र प्रजापति, भीमसेन यादव, रमाशंकर चौधरी ,दुर्गेश शर्मा ,सूरज अगरिया सहित स्थानीय युवा शामिल रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget