छात्रा को लड़के करते थे अश्लील इशारा, परिजनों ने चप्पल से पीटा, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा शासकीय कन्या शाला के प्राचार्य ने थाने में एक बात की शिकायत की है कि उसकी स्कूल की छात्राओं को सामने के लॉज में रहने वाले कुछ युवकों के द्वारा अश्लील इशारे किए जा रहे हैं इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी उनके द्वारा मौके में पहुंचकर अंबिकाला के लड़कों के द्वारा लड़कियों पर की जा रही छींटाकशी को लेकर वहां पर मौजूद लड़कों को जमकर पिटाई की इतना ही नहीं उन्हें थाने ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों का आरोप था कि बच्चियां जब घर पहुंची तो उनके द्वारा अपने परिजनों को बताया गया कि बीते कुछ दिनों से स्कूल के सामने वाले अंबिका लाज में कुछ लड़कों के द्वारा हमारे साथ छींटाकशी की जा रही है आज इस घटना के बाद तुरंत ही परिजनों के द्वारा विद्यालय पहुंचकर होटल में मौजूद लड़कों को जमकर पीटा गया। इस दौरान काफी लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है वहीं परिजनों ने इन युवकों को पकड़कर पुलिस थाने भी ले जाया गया है इस बात की शिकायत प्राचार्य के द्वारा पुलिस से भी की गई। कक्षा 7 की छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से गलत इशारे कर लॉज में बुलाने का लगा मनचलों पर आरोप, स्थानीय जनों ने युवकों को पकड़ा तो छात्रा की मां ने मनचलों को चप्पलों से पीटा, स्कूल की प्रिंसिपल कोतमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने तीन मनचलों को पकड़ कर थाने में रखा है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।