खड़े ट्रेलर वाहन में ट्रक ने मारी जोरदार ठोकर, ट्रेलर चालक कोई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी के पास सड़क किनारे ट्रेलर वाहन को खड़ा कर ड्राइवर वाहन में सो रहा था इसी दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्रेलर को जोरदार ठोकर मार मौके से फरार हो गया जिससे ट्रेलर में सोए ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर ड्राइवर विनय दुबे सड़क किनारे टेलर को शनिवार की सुबह खड़ा कर सो रहा था इसी दौरान यह घटना घटित हुई है हालांकि सूचना मिलने उपरांत 108 में पदस्थ डॉक्टर राजेश सिंह गौड़ के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर ड्राइवर का इलाज जारी है।