सड़क सुरक्षा सप्ताह को चुनौती दे रही बिना नम्बर की कचरा गाड़ी, नियम कानून की उड़ रही धज्जियां

सड़क सुरक्षा सप्ताह को चुनौती दे रही बिना नम्बर की कचरा गाड़ी,  नियम कानून की उड़ रही धज्जियां, अनहोनी पर कौन होगा जिम्मेदार


अनूपपुर।

एक तरफ समूचे जिले में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जा रहा साथ ही यातायात के नियमों का पालन न करने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान चलानी कार्यवाही की जा रही है वही दूसरी ओर तस्वीरे कुछ अलग ही बयां कर रही है।

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीओपी कार्यालय के थाना राजेन्द्रग्राम में पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी दिखाई पड़ रही है एक तरफ चलानी कार्यवाही तो दूसरी और राजनीति का रसूक रखने वाले नुमाइंदों से दबी नजर पड़ रही है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है चूंकि बीते दिनों के 7 जुलाई 2023 से पुलिस अधिकक्षक के निर्देश पर राजेन्द्रग्राम थाने ने भी दो पहिया चार पहिया वाहनों को यातायात नियम की समझाईस देने के साथ नियमो का पालन न करने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही शुरू कर दी है फिर भी आये दिन सड़को पर बिना नम्बर प्लेट और तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए चालक आसानी से देखे जा सकतें है।

दरअसल मामला है ग्राम पंचायत किरगी (राजेन्द्रग्राम) में चल रही कचरा गाड़ी का जो रोजाना सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ग्राम पंचायत किरगी के मुख्य सड़कों के साथ साथ विभिन्न वार्डो में जाकर कचरा उठाने का काम करती है और इस कचरा गाड़ी में किसी प्रकार का नम्बर प्लेट नही लगाया गया जो शन्देह के घेरे में आता है ऐसी स्थिति में अगर किसी तरह की दुर्घटना घटित होती है तो उस घटना की जिम्मेदारी किसकी होगी यह कहा नही जा सकता।

हालाकि वर्तमान में परिवहन विभाग की जानकारी अनुसार नए व्हीकल का रजिस्ट्रेशन तुरन्त कर नम्बर दे दिया जाता है वही अगर नए वाहन का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह के भीतर नही होता तब पेनाल्टी भी लगाई जाती है पुलिस व आरटीओ विभाग की कार्यवाही से बचने वाहन मालिक द्वारा जल्द ही नम्बर प्लेट लगा लिया जाता है पर मुख्यालय राजेन्द्रग्राम में इन बातों का कोई मतलब नही दिखाई पड़ता जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत किरगी में चल रही कचड़ा गाड़ी है जिसे बिना नम्बर प्लेट के आए दिन देखा सड़को पर कचड़ा उठाते देखा जा सकता है।

ज्ञात होकि पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक : पुमु/अमनि/पीटीआरआई/सेल-2 (अभि.)/1377/ 2023 दिनाँक 6 जुलाई 2023 को समस्त जिला पुलिस अधीक्षक, म.प्र. आदेश जारी कर  यह दर्शाया जाता है कि उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436/21 के अन्तर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त निर्देशों के पालन में प्रदेश के समस्त जिलों दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक (दो माह) विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशन होने के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस उपरोक्त बिना नम्बर की कचरा गाड़ी पर कार्यवाही कर नम्बर प्लेट लगवाने पर विवश करता है या राजनीति रसूख के आगे यू ही सड़को पर बिना नम्बर प्लेट की कचड़ा गाड़ी दौड़ती नजर आएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget