दो अलग अलग मामलो में युवती व युवक घर लापता, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत रेउला से 20 वर्षीय अंजनी सिंह घर से बिना बताए अचानक शाम लापता हो गई परिजनों ने आस-पड़ोस सहित नाथ रिश्तेदारों में युवती की तलाश की जब युवती नहीं मिली तो शिकायत थाने पर दर्ज कराई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर एक टीम गठित कर जांच शुरू किया है।
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 साहू मोहल्ला से दोपहर 32 वर्षीय पंकज सोनी घर से बिना बताए अचानक लापता हो गया परिजनों ने आस-पड़ोस सहित नाथ रिश्तेदारों में पंकज की तलाश की जब पंकज नहीं मिला तो शिकायत थाने पर दर्ज कराई है। लगातार पंकज का फोन बंद आ रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला पंजीबद्ध करते हुए एक टीम गठित कर जांच शुरू किया है।