प्रतिभा सम्मान योजना चयनित बच्चो को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
अनूपपुर
प्रतिभा सम्मान योजना, ( PSY) नीति आयोग भारत सरकार से संबद्ध एचसीडीएस की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें प्रतिवर्ष होनाहार बच्चे राष्ट्रीय शोध एवं राष्ट्रीय चित्रकला सहित प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाईन आवेदक करते है। यह संपूर्ण प्रक्रिया शिक्षा विभाग से होती हुई बच्चों तक पहुंचती है। दो चरणों में होने वाली मेधावी उम्मीदवार राज्य स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अथवा शिक्षा मंत्री महोदय से अपना सम्मान पत्र, पदक, एवं छात्रवृत्ती प्राप्त करते है।
इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर जिला कलेक्टर अनूपपुर से छात्रों ने चेक प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्राप्त किया शहडोल से अलक्ष गुप्ता / विजय गुप्ता, अनूपपुर से श्रीधर पाठक पिता रिशीकांत पाठक बेथेल मिशन स्कूल अनपपुर, शहडोल से अभिनव मिश्रा पिता संतोष मिश्रा, शौर्य पाठक आत्मज कमलजीत पाठक शहडोल, श्रेया वर्मा आत्मजा कमलेश वर्मा आप भी अनूपपुर बेथले मिशन स्कूल, आयुश तिवारी आत्मज अशोक तिवारी, यश मिश्रा आत्मज दिनेश मिश्रा शहडोल, अनपपुर से श्रेयस मिश्रा आत्मज सुभाष मिश्रा भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर, सिद्धि चौबे आत्मज पुष्पेन्द्र चौबे अनूपपुर, अमूल्य चौबे आत्मज पुष्पेन्द्र चौबे, सिमरन साहू आत्मजा राजकुमार साहू, आयुश कुमार साहू, आत्मज शंकर दयाल साहू, महिमा कुमारी आत्मजा गंगासागर उत्कृष्ट चित्रकारी, केन्द्रीय विद्यालय शहडोल से नई सिंह, केन्द्रीय विद्यालय शहडोल से ही सवि प्रजापित, शिवराज सिंह, आप केन्द्रीय विद्यालय शहड़ोल, शोध प्रतियोगिता में तूलिका तिवारी, अंशिका साहू सेंट्रल अकावनी शहडोल
इसी कड़ी में जिले में पीएसवाय किवान्यन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की महत्वपूर्ण रही है डीईओ, मॉडल स्कूल प्राचार्य, एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य ने सम्मान पत्र प्राप्त किया।