युवक की सन्देहास्पद मौत की जांच के लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की मांग
पुत्र की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर,पुत्र की संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कार्यालय पहुंचकर परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सौंपे गए शिकायत पत्र में परिजनों ने उल्लेख किया है कि मेरा पुत्र दिनांक 30.06.2023 को अपने दोस्त अनस खान पिता इदरीश खान निवासी वार्ड नं 11 बुढार जिला शहडोल के साथ घूमने जाने के लिये बोलकर घर से निकला था। तथा शाम को 8:00 बजे फोन करने पर उसने बताया कि मैं दोस्त की नानी के घर में हूँ तथा दूसरे दिन भर कोई मेरे बेटे का फोन नहीं आया तो मेरे द्वारा उसके दोस्त जिसके साथ वह गया था उसको फोन किया तो उसने बोला कि सो गया है।
तीसरे दिन 02.07.2023 को फिर अनस खान को फोन लगाया गया तो वह बोला कि मैं उसे 1000/- देकर बस में बैठा दिया हूँ,उसके बाद उसके दोस्त अनस को फोन लगाया तो उसके द्वारा फोन कॉल नहीं अटेंड किया गया।तो फिर मैं उसके छोटे भाई अनीस को फोन कॉल की तो वह बोला कि अजय घर पहुँचता होगा।फिर 03.07.2023 को छोटे भाई अनीस को फिर फोन लगाई तो वह कॉन्फ्रेंस पर अपने बड़े भाई अनस से बात कराया तो अनस गुस्सा कर बोला कि मैं बस में बैठा दिया हूँ वहीं जाकर पता कर लो और मुझे नहीं मालुम कहां गया है आप वहीं ढूंढ लो।
03 जुलाई 2023 को बुढ़ार थाने में रिपोर्ट करने गई तो बुढ़ार पुलिस ने जानकारी दी कि ग्राम मेडियारास (डिंडौरी) के झिलमिला डेम में एक लाश मिली है आप लोग वहा जा कर पहचान लो,तब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को देखा,पहचाना तो पता चला कि वह पुत्र अजय वर्मन ही है। परिजनों ने आगे बताया है कि मेरा पुत्र अजय बर्मन आत्महत्या नहीं कर सकता है निश्चित रूप से उसकी हत्या की गई है तथा अनस खान पिता इदरीश खान की भूमिका संदिग्ध है जो जांच का विषय है,परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मांग की है कि कि जिन दोस्तो के साथ 30 06.203 को संजय बर्मन गया था अगर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाई तो इस हत्या के हत्यारे मिल सकते है।