पुलिया बनते ही पड़ी दरारें, भ्रष्टाचार छुपाने के लिए लगाया मिट्टी का लेप, जिम्मेदारों पर क्या होगी कार्यवाही?

पुलिया बनते ही पड़ी दरारें, भ्रष्टाचार छुपाने के लिए लगाया मिट्टी का लेप, जिम्मेदारों पर क्या होगी कार्यवाही?


अनुपपुर

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत सकोला में ग्राम पंचायत द्वारा सकोला से जोगी टोला पहुंच मार्ग पर पानी निकलने के लिए पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 03 लाख की लागत से बनाया गया है जो पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है पुलिया जो अभी बनकर तैयार हुआ है उसके छत में कई जगह गुणवत्ता विहीन होने के कारण दरारें पड़ गई हैं और उक्त पुलिया ऐसे जगह बनाया गया है जहां से पानी निकलना मुश्किल है और जो पुलिया में बनते ही दरार आ गई है उसे छुपाने के लिए रामू के द्वारा छत के ऊपर मिट्टी डाल दी गई जिससे कि दरार ना दिखे और मिट्टी डाल देने से पानी गिरने के बाद पूरा कीचड़ हो जाने से राहगीरों का आना जाना ही बंद हो गया है इस संबंध में गांव में पंच ओमप्रकाश नापित व ग्रामीण लाला यादव ने कहा कि पुलिया पूरी तरह गुणवत्ता विहीन बनाई गई है और उसमें दरारे आ गए हैं इस पुलिया का मुंह 3 फीट है और खेत 3 फीट ऊंचा है जिससे पानी नहीं निकलेगा ही नहीं पानी पुल के ऊपर से जाएगा पुलिया का कोई उपयोगिता नहीं है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए गांव के ही दारा सिंह नापित ने कहा कि इस रास्ते से कई गांव का आना जाना है पुलिया अगर पूरी तरह बैठ गयी तो लोगों का आना जाना बंद हो जाएगाऔर निर्माण होते ही पुलिया का छत फट जाना कही न कही लीपापोती की ओर इशारा करता हैं। पुलिया में काम करने वाले मिस्त्री शंकर सिंह कंवर के अनुसार यह पुलिया सही तरीके से न बनाये जाने के कारण दरार पड़ गयी हैं पुलिया में जो मिस्त्री मजदूरों ने जो काम किया है उसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इस संबंध में संबंधित इंजीनियर पटेल जी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

*इनका कहना है*

पुलिया में अगर दरार आ गई है तो मैं देखा नहीं हूं मैं उसे जाकर स्वयं देख लेता हूं फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

*हरिनाम सिंह सचिव ग्राम पंचायत सकोला*

नवनिर्मित पुलिया में दरार आ गई है आपके द्वारा जानकारी दी गई है कल सुबह आकर मैं स्वयं जांच करूंगा ग्रामीणों की मौजूदगी में।

*अभिषेक श्रीवास्तव एसडीओ अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget