कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना कार्यक्रम संपन्न 


अनूपपुर 

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता नारी सम्मान योजना का के फार्म भरवाने का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम मेडियारास में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह की उपस्थिति में महिलाओं के फार्म भरें गए कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के सम्मान में यह योजना लागू की है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला को 15 सौ रुपए प्रतिमाह सम्मान निधी व रसोई गैस 500 रुपए में दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51000 रुपए एवं किसान ऋण माफी योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार को धोखे से गिराया वह आज उसी तरह से जनता के साथ छल कर रही है।

अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो प्रत्येक किसान कर्ज माफ हो चुका होता। वहीं युवाओं को बेरोजगारी का सामना ना करना पड़ता । आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ ही माह बच्चे हैं, हम प्रदेश में सरकार बनाने के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रदेश का क्रियान्वयन करें  इस दौरान  मयंक  त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी सेवादल प्रदेश पर शिक्षक एहसान अली, मंडलम अध्यक्ष प्यारे लाल सेन, सेक्टर अध्यक्ष दुर्गा पटेल श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूरा यादव, मुबारक अली  व बीएल ए उपस्थित रहे। जहाँ सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की मांग की। मौजूद वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी को जनविरोधी बताते हुए उसकी नाकामियां गिनाईं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget