आई फ्लू संक्रमण तेजी से फैल रहा है, भ्रमित न हो, आँख आने वाले व्यक्ति को देखने से नही आती आँख

आई फ्लू संक्रमण तेजी से फैल रहा है, भ्रमित न हो, आँख आने वाले व्यक्ति को देखने से नही आती आँख


अनूपपुर

वायरल कंजक्टिवाइटिस जो 0% खतरनाक परंतु तेजी से फैलने वाली होती है।यह हवा से होने वाली नही होती है। यह डायरेक्ट कॉन्टैक्ट जैसा कि छात्र छात्राओं में एक साथ बैठने आदि और समान जैसे साबुन, टॉवेल आदि के साझा करने से होती है। इसका कोई ठोस उपचार भी नही। चिकित्सक के अनुसार ही ड्रॉप का इस्तेमाल करें। यह खुद से ठीक होने वाली बीमारी है। इसलिए भ्रमित न हों।

मौसम में परिवर्तन के वजह से नेत्र विभाग में वायरल कंजक्टिवाइटिस के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिला चिकित्सालय में प्रति दिन 20 से 25 मरीज आंख आने के कारण उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यह बीमारी साधारण है परंतु तेजी के साथ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने वाली होती है, जो 3 से 6 दिनों तक चलती है। पीड़ित व्यक्तियों में ज्यादातर बच्चे होते हैं। यह बीमारी संक्रमित हाथों या वस्तुओं के उपयोग से और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। संक्रमित व्यक्ति से दूरी, संक्रमित हाथों से बार बार चेहरे या आंखों को छूने से परहेज, संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को धोना या सैनिटाइज करना और संक्रमित व्यक्ति को काला चस्मा पहन कर रहना टॉवेल और साबुन का एक साथ उपयोग न करना इत्यादि से इस संक्रमण को रोका जा सकता है।

*डा. जनक सारीवान, नेत्ररोग विभाग, जिला चिकित्सालय, अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget