शादीशुदा महिला पड़ोसी ने किया छेड़छाड़, ठेकेदार ने मजदूर को दी गाली व धमकी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत 30 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले लालू जोशी ने छेड़छाड़ की है जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति के साथ कोतमा थाना पहुंचकर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने 354 का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि शाम घर पर अकेली थी इसी दौरान बगल में रहने वाले लालू जोशी ने घर के अंदर घुस कर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा हालांकि इस दौरान हल्ला मचाने की बात आरोपी भाग निकला जब महिला के पति घर आए तो महिला ने पूरी आपबीती अपने पति को बताई , शुक्रवार की सुबह कोतमा थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है।
अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अंतर्गत एसटीपी प्लांट में करिश्मा इंटरप्राइजेज दीपक गौतम द्वारा ठेका कार्य किया जा रहा है और उसके ठेके में विवेक खरे नामक पेटी कांट्रेक्टर द्वारा कार्य देखा जाता है ठेकेदार के अधीनस्थ कई मजदूर भी कार्यरत हैं। जब ठेका मजदूर अपने वेतन की मांग करता है तो ठेकेदार द्वारा पूर्ण वेतन से 03 हजार से 04 हजार रुपये वापस करने को कहा जाता है और यदि ठेका मजदूर ऐसा नहीं करता है तो उसे ठेका कार से निकालने की धमकी दी जाती है और ना करने पर मारपीट एवं गाली-गलौच भी की जाती है। ठेकेदार द्वारा ऐसे कृत्य करने पर ठेका मजदूर विजय सिंह ने चचाई पुलिस को शिकायत पत्र देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इससे पूर्व में भी एक राव नामक मजदूर जो कि ऑपरेटर का कार्य करता था उस पर झूठा आरोप लगाकर नौकरी निकाल दिया गया जबकि वह मजदूर आईटीआई के आधार पर भर्ती हुआ था।