राष्ट्रीय युवा संगठन ने मणिपुर में शांति सद्भावना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना व शांतिवार्ता का किया आयोजन

राष्ट्रीय युवा संगठन ने मणिपुर में शांति सद्भावना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना व शांतिवार्ता का किया आयोजन


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

मणिपुर में शांति और सद्भावना के लिए आज मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के करपा राष्ट्रीय युवा संगठन की इकाई एवं आसपास के जरही,हाथबंधा, बीजापुरी,सालरगोंदी,सरईपतेरा,करौंदी,लमसरई लोहारिन, नगुलीदादर, करौंदापानी,नगुला और देवरीदादर इकाई से राष्ट्रीय व संगठन के साथी सामुदायिक भवन करपा में एकत्रित होकर मणिपुर में चल रहे दंगे के शांति और सद्भावना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना एवं शांति वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें साथियों के साथ चर्चा करते हुऐ  प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने कहां की यह समस्या मणिपुर की ही नहीं बल्कि पूरे देश की है जहां दो समुदायों के बीच में संघर्ष हो रहा हो और सरकार चुप बैठी है सरकार का इस तरह का चुप रहना बड़ा चिंता का विषय है जिस तरह की विचारधारा बाली सरकार देश मे हैं वह दंगा पर नफरत फ़ैलाने पर भरोसा करती हैं ताक़त और आतंक के दम पर शासन चलाना चाहते हैं इस दुर्भावना की वजह से मणिपुर 2 माह से जल रहा है पूरे देश में राष्ट्रीय युवा संगठन ने मणिपुर में शांति और अमन कैसे स्थापित हो उसके लिए 1 जुलाई को देशभर भर में सर्व धर्म प्रार्थना एवं शांति वार्ता का आयोजन किया जा रहा है इस पूरे कार्यक्रम में संगठन के साथियों के साथ कुछ बच्चे भी शामिल हुए संगठन के साथियों में मुख्य रूप से खेमराज भाई,दुर्गेश भाई,कृष्णा, रोशनी, पिंकी, अंजलि, पूजा,दुर्गा,यशोदा,आरती,मीना,प्रेमा, डिलन, आकाश, त्रिलोक, साकेत,तेजभान,घनश्याम,अंश अनुष्का,अभिषेक,प्रज्ञा,आदि साथी शामिल हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget