हाथियों ने कई घरों को बनाया निशाना, किसानों के फसलों को किया नुकसान

हाथियों ने कई घरों को बनाया निशाना, किसानों के फसलों को किया नुकसान


अनूपपुर

विगत 13 दिनों से अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत दुधमनिया बीट के बांका के बांस प्लांटेशन में अपना स्थाई निवास बनाकर कह रहे पांच हाथियों ने रविवार की रात अपना स्थाई इलाका छोड़कर 5 किलोमीटर दूर चलने बाद सोमवार की सुबह अगरियानार बीट के लखनपुर जंगल मे कक्ष क्रमांक  371 नया बसेरा बनाया है जो सोमवार की देर रात किस ओर विचरण करेगा यह देर रात को ही पता चल सकेगा, कई दिनों से हाथियों के समूह के निरंतर विचरण से अनूपपुर जिला प्रशासन,वन विभाग,पुलिस विभाग के साथ जिले के जनप्रतिनिधि चिंतित है वही हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों अपने सामने आए संकट से अत्यंत भयभीत एवं परेशान होने के कारण देर शाम होते ही पक्के मकानों एवं छतो की तलाश में जुट कर परिवार सहित रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं ।

हाथियों के समूह दो भागों में बैठकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखें एवं खेतों में लगे अनाजों को अपना आहार बनाया है वही बाड़ी में लगे केला एवं कटहल को खाते रहे हैं ग्रामीणों पर हाथियों को भगाये जाने पर बीच-बीच में गुस्सा दिखाते हुए हाथियों का एक सदस्य ग्रामीणों को डराने के उद्देश्य से दौड़ता रहा है हाथियों के निरंतर विचरण करने से परेशान ग्रामीणों की सुरक्षा एवं हाथियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा विगत दिनो हाथी मित्र दल का गठन किया है जिसमें आसपास के पंचायतों के युवाओं को पदाधिकारी एवं सदस्य बनाते हुए उनके सहयोग से हाथियों पर नजर रखने व उन्हें गांव में घुसने से बचाने का प्रयास वन विभाग के दल के साथ करेंगे 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget