मृत महिला व बिना कार्य किए पति पत्नी के नाम से मस्टररोल भरकर निकाले रुपए, कलेक्टर से हुई शिकायत

मृत महिला व बिना कार्य किए पति पत्नी के नाम से मस्टररोल भरकर निकाले रुपए, कलेक्टर से हुई शिकायत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं।  जिले के एक गांव में मृत महिला  का मस्टर रोल भर दिया गया और उसके नाम से पैसा निकाल लिया गया हैं। वही एक और मामला उसी गांव का है। जिसमें पति एवं पत्नी दोनों मनरेगा में काम नहीं किए। उसके बाद भी उनकी हाजिरी लगाई गई और उनके नाम से पैसा निकाल लिया गया। दोनों की शिकायत कलेक्टर से हुई है।

शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच बुधराम ने बताया कि ग्राम पंचायत भमरहा में पदस्थ बसंत मार्को  एक रोजगार सहायक हैं। जो ग्राम पंचायत भमरहा में 2012-13  से रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। 2015-16 से अभी तक सचिव का अतिरिक्त प्रभार पर कार्यरत हैं।  जिसमें मनमानी तरीके से काम किया जा रहा। जिससे ग्रामीण परेशान हैं ।  काम ना करने के बावजूद भी मस्टररोल भर दिया जाता और जॉब कार्ड में किसी और का खाता नंबर फीड कर दिया जाता है। मृतक व्यक्ति का भी मस्टर रोल भर दिया जाता है। 17 अगस्त 2020 को अनीता बाई पति हेमंत बघेल की मृत्यु हो चुकी है ।  जिसकी मृत्यु 2 वर्ष पूर्व  हो चुकी है। मृतक का  मस्टररोल 18 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल 2022 कुल 7 दिनों की हाजिरी चढ़ा दिया गया हैं। ऐसे कई मनमानी तरीके से सरपंच सचिव के साथ मिलकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व सरपंच ने बसंत मार्को को वहां से हटाने की मांग की हैं। 

वहीं दूसरे मामले में सुखदेव सिंह ने बताया कि मेरे जॉब कार्ड में दो सदस्य मैं और मेरी पत्नी है। इसके बाद भी बिना मेरी अनुमति के कई निर्माण कार्यों में बिना जानकारी के मेरे मस्टरोल तैयार किया गया हैं।  1 नवंबर 2018 से 18 फरवरी 2022 से कुल 16 सप्ताह एवं मेरी पत्नी कृष्णा जो कि भोपाल में रहती है।  17 फरवरी 2019 से 18 फरवरी 2022 तक हाजिरी लगाई गई। यह हाजिरी विभिन्न कई निर्माण कार्यों में बिना सुखदेव को सूचना दिए लगाई गई है। जिसका भुगतान भी हो चुका है। जिस बैंक से भुगतान हुआ है , उस बैंक में सुखदेव का कोई खाता ही नहीं  हैं। सुखदेव का जॉब कार्ड नंबर  वही है ,लेकिन खाता किसी और व्यक्ति का लेकर पैसा निकाला गया है। सुखदेव ने जॉब कार्ड में सम्मिलित खाता नंबर की जांच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget