हाथियों से बचाई पांच लोगों की जान, हाथी सोसाइटी का मुख्य द्वार तोड़ा, शटर तोड़ने का किया प्रयास

हाथियों से बचाई पांच लोगों की जान, हाथी सोसाइटी का मुख्य द्वार तोड़ा, शटर तोड़ने का किया प्रयास


अनूपपुर

पांच हाथियों का समूह सोमवार को अचानक दुलहरा के सोसायटी पहुँच गए जहाँ सोसायटी के बाहर रखे बारदाना के बोरे को उथल-पुथल कर सोसाइटी का शटर तोड़ने का प्रयास किया। देर रात दुलहरा के सुंदरपुर निवासी रामनारायण पटेल के घर में अचानक एक हाथी आंगन में घुसकर आंगन में रखे सामान की तलाशी कर रहा था  वो चार हाथी रखवारी कर रहे थे वही घर के अंदर घर मालिक के साथ उनकी वृद्ध मां, पत्नी एवं पुत्र-पुत्री जो सो रहे थे अचानक आये हाथियों से घिर गए उन लोगो को वन विभाग की टीम व ग्रामीणों 05 लोगो को बचाकर साहसिक कार्य किया जिससे एक परिवार की पांच सदस्यों की जान बच सकी,  कच्चे एवं पक्के मकानों को तोड़फोड़ कर एवं बाड़ी व खेत में लगी अनाज, फसल, फलों को अपना आहार बनाते हुए कर्राटोला में पक्की बाउंड्री को तोड़ने बाद दुलहरा गांव के सुन्दर पुर में 04 लोगो के आंगन घर एवं बाड़ियों में नुकसान पहुंचाते हुए  इस बीच  हाथियों का समूह सोमवार की सुबह पंचायत भवन दुलहरा के पीछे सरकारी बांध होकर मलथर,करौधियाटोला मैं 20 के लगभग किसानों के धान लगे खेतों से गुजरता हुआ हाथियों का समूह कांशा-दुधमनिया गांव के सरईहा में भूमि पर लगे पेड़ों के बीच रह कर पूरे दिन अपना आशियाना बनाया रखा इसके पूर्व हाथियों के समूह को अपने गांव,मोहल्ले,घर से दूर रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने का प्रयास किया गया जिस दौरान बीच-बीच में हाथियों का समूह का एक सदस्य ग्रामीणों पर हमला करने के उद्देश्य दौड़ाता,भगाता रहा है दुधमनिया एवं कांसा के मध्य सरईहा स्थित स्थल पर हाथियों के दल के पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा उन्हें घेरकर अन्य स्थान मे जाने से रोका  हाथियों के समूह द्वारा किए गए नुकसान के मुआवजा हेतु पटवारियों द्वारा नुकसान स्थल का निरीक्षण कर मौका पंचनामा तैयार कर क्षतिपूर्ति प्रकरण तैयार किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget