म .प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया रहेंगे जिले के प्रवास पर
अनूपपुर
मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया 11 एवं 12 जुलाई 2023 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया 11 जुलाई 2023 को शाम 4:00 बजे अनूपपुर होते हुए अमरकंटक पहुंचेंगे जहां पर वह भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा करेंगे। 11 एवं 12 जुलाई को ही अमरकंटक की स्थिति मृत्युंजय आश्रम में अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा में काम कर रहे संगठन के विस्तारको की बैठक लेंगे। प्रवास के दौरान जितेंद्र लिटोरिया पुष्पराजगढ़, कोतमा तथा अनूपपुर विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर चर्चा करेंगे।