अतिक्रमण से पानी निकलने का मार्ग हुआ बंद, सड़क में भरा पानी, लोगों में आक्रोश चुनाव करेंगे बहिष्कार

अतिक्रमण से पानी निकलने का मार्ग हुआ बंद, सड़क में भरा पानी, लोगों में आक्रोश चुनाव करेंगे बहिष्कार


*जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे और राहगीर आने जाने को मजबूर*

अनुपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा व ग्राम पंचायत पकरिया से लगे एनएच 43 से एक रोड बदरा खेपी टोला की ओर जाती है जहां पर की अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण पूरे मोहल्ले का पानी रोड में कमर तक भरा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया जिससे कि वहां के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है या यूं कहें कि यहां के लोग रोज मर मर के जी रहे हैं वहीं दूसरी ओर मजबूरन स्कूली बच्चे उस  घुटने भर पानी के अंदर से स्कूल जाने को मजबूर हैं और उस पानी में बिजली का खंभा भी है जिससे कभी भी करंट आ सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है आज दिनांक 30 जून 2023 को स्थानीय जनों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सरपंच शिव भान सिंह व संतोष सिंह गोण के माध्यम से पत्र लिखकर जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त नासूर बन चुके समस्या का समाधान करें वहीं पर इस समस्या को उत्पन्न करने में जिन्होंने अतिक्रमण व अन्य समस्याएं उत्पन्न की है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि वहां के आमजन अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकें स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अगर उक्त समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में आने वाले विधानसभा चुनाव का हम समस्त जन विरोध करेंगे और बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी स्थानीय निवासी दिनेश बहादुर सिंह ने कहा कि यह समस्या सभी के लिए नासूर बन चुकी है जिससे सुनने वाला कोई नहीं है हम सब विधानसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे स्थानीय पंच चरण दास ने कहा कि हम विधायक मंत्री सब जगह फरियाद कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है सब आते हैं और फोटो खींचा कर चले जाते हैं स्थानीय निवासी पवन यादव ने कहा कि यहां पर पंच सरपंच नेता कोई भी नहीं सुन रहा है लोग अनार की जीवन जीने को विवश है शासन प्रशासन पर ध्यान नहीं दे रहा है हम आने वाले समय में चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्राम पंचायत पकरिया के सरपंच संतोष सिंह गौड़ ने कहा कि हमने कई बार पत्र लिखा है लेकिन स्थानीय लोग पानी निकलने नहीं दे रहे हैं जो बड़ी समस्या है जिला प्रशासन की मौजूदगी में ही नाली बन पाना संभव है बदरा सरपंच शिवभान  सिंह ने कहा कि स्थानीय लोग नाली बनने नहीं दे रहे हैं जबकि इस संबंध में हमें कई बार पत्र लिख चुके हैं कोई ध्यान देने वालों नहीं कोई कहता इधर से पानी निकलने देंगे कोई कहता है इधर से नहीं निकलने देंगे यह बहुत बड़ी समस्या है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget