ABVP ने निजी शिक्षण संस्थानों में हो रही अनियमितता के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ABVP ने निजी शिक्षण संस्थानों में हो रही अनियमितता के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शहडोल द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शिक्षा क्षेत्र में हो रही अनियमितता एवं उसके कारण छात्र छात्राओं को हो रही समस्या के विरोध में कलेक्टर महोदया के नाम डिप्टी कलेक्टर एंटोनी एक्का को ज्ञापन देते हुए अभाविप के जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी द्वारा छात्र हितों में निम्नलिखित मांग की गई कि जनभागीदारी मद अतिथि विद्वानों को 1 जुलाई से नियुक्त किया जाए तथा प्राचार्य की हटधर्मिता के कारण जो विलंब हुआ है उस समय का वेतन महाविद्यालय द्वारा दिया जाय। विभिन्न निजी शिक्षण संस्थान अपने मान्यता मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे है जैसे खेल मैदान, शौचालय, शिक्षण स्टॉफ एवं पर्याप्त आवासीय भवन आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हैअतः इनका पुनः सत्यापन कराया जाय। निजी विद्यालय मनमानी तरीके से प्रतिवर्ष शुल्क वृद्धि कर रहे है अतः जिला स्तरीय नियंत्रण समिति बनाई जाय एवं उनके द्वारा ली जा रही फीस का संज्ञान लिया जाय। विद्यालयों द्वारा छात्रों के बैग के वजन संबंधी अभियान पुनः चलाया जाय। निजी विद्यालयों में छात्रों को भारी बैग लेकर विद्यालय जाना पड़ रहा है।

शहडोल ज़िले के अधिकतर निजी विद्यालयों में क्रीड़ा शिक्षकों के पद रिक्त है। शहडोल जिले के अंतर्गत ऐसे कई कोचिंग संस्थान चल रहे है। जिनके द्वारा किसी भी प्रकार की मान्यता नही ली गई है और किसी भी स्थापना मानक का पालन भी नही किया जा रहा है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति  एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, आवास सहायता राशि बहुत समय से लंबित है जिसे शीघ्र अति शीघ्र जारी किया जाय अभाविप जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी द्वारा ज्ञापन देते हुए यह माग की गई की ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर 07 दिवस के अन्दर उचित कार्यवाही की जाय अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन देते समय छात्र छात्राएं एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget