पांच हाथियों ने जंगल में 3 दिन से डाला डेरा, हाथी से जान बचाने भागे थानेदार, तहसीलदार

पांच हाथियों ने जंगल में 3 दिन से डाला डेरा, हाथी से जान बचाने भागे थानेदार, तहसीलदार


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरी के जंगल में 3 दिनों से पांच दन्तैल हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है जो दिन में जंगल में रहकर देर शाम गोबरी एवं ठेगरहा गांव के ग्रामीणों के घरों खेत-वाड़ी में लगे एवं रखें अनाज को अपना आहार बना रहे हैं ठेगरहा रोड के किनारे रहने वाले विजय सिंह के घर को चारों तरफ से घेरकर तोड़फोड़ करते हुए बाड़ी में लगे तथा घर में रखें सामान को तितर-बितर कर खाते हुए फिर मुख्य मार्ग 400 मीटर आगे गए, हाथी गोबरी में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित रामू राठौर के बाड़ी एवं खेत में चार हाथी गए वा खाने पीने लगे इस दौरान बहुतायत मात्रा में ग्रामीण जनों द्वारा हो हल्ला कर हाथियों को गांव से बाहर भगाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे मुख्य मार्ग पर खड़े जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एवं प्रभारी तहसीलदार शशांक सेन्डे ,जैतहरी रेंजर विवेक मिश्रा खड़े रहे तभी एक बिछड़ा हाथी अचानक अधिकारियों को देख चिघघाड़ने हाथी को पास आता देखकर थाना प्रभारी मिश्रा, तहसीलदार सेंन्डे पैदल ही बहुत दूर तक भागते रहे, अगर समय रहते अधिकारी भागते नही तो बड़ी अप्रिय घटना हों सकती थी। शाम 6:00 बजे से देर रात तक जैतहरी राजेंद्र ग्राम एवं गोबरी ठेगरहा पगना मार्ग पर आवागमन को रोके जाने से भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा,गांव में ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर अनाज खाते हुए सुबह फिर से विजय सिंह के घर के पीछे स्थित जंगल में जाकर पूरा दिन विश्राम करने हुए दिखे, इस दौरान हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं पटवारी द्वारा नुकसानी पंचनामा तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि हेतु प्रकरण तैयार कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget