नर्सरी मैं वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर, सरपंच सचिव लगा रहे फलदार पौधे, 25 सौ लगेंगे फलदार पौधे

नर्सरी मैं वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर, सरपंच सचिव लगा रहे फलदार पौधे, 25 सौ लगेंगे फलदार पौधे


अनूपपुर

ग्राम पंचायत बदरा की नर्सरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत अनूपपुर के आदेश पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के दिशा निर्देश पर वृहद वृक्षारोपण का काम इन दिनों युद्ध स्तर पर प्रगति पर है नर्सरी की समीप खाली पड़ी भूमि पर लगभग 25 सौ पौधे ग्रांटेड फलदार पौधों का रोपण होना है जिसमें आम अमरूद नींबू लीची कटहल आदि शामिल है इन पौधों के रोपण से ग्राम पंचायत बदरा की आए का स्रोत बनने के साथ ही पर्यावरण के लिहाज से एक अच्छा कार्य होगा ग्राम पंचायत बदरा की नर्सरी लगभग 12 एकड़ में फैला है यहां पर अनेक कार्य किए जा सकते हैं लेकिन यहां पर समस्या भी काफी है बाउंड्री वाल ना होने के कारण जंगली सूअर एवं चोरों द्वारा घात लगाकर फलों की चोरी किया जाना भी एक बड़ी समस्या है दूसरी समस्या यह है कि यहां नर्सरी में पानी एवं बिजली की व्यवस्था होना अत्यंत जरूरी है नर्मदा स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा एक मजदूर के रूप में कार्य कर रहे हैं इन्हीं सदस्यों द्वारा नर्सरी का सन 2017 से संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है विगत 2 माह पहले समूह के द्वारा ही आम के फलों को बेचा गया था जिसमें ग्राम पंचायत बदरा को लगभग ₹51 हजार का आय डी हुआ भविष्य में भी नर्सरी से बदरा पंचायत को एक अच्छा आय का स्रोत बनने जा रहा है समस्त ग्राम वासियों अधिकारियों से इस प्रयास एवं सहयोग की सराहना भी कर रहे हैं यहां तक कि उक्त नर्सरी में ग्राम पंचायत के सरपंच शिव भान सिंह सचिव भीष्म देव शर्मा ने स्वयं गड्ढा खोदकर पौधे लगाए और आगे की कार्य योजना तैयार की गांव के सरपंच शिव भान सिंह ने कहा कि यह जमीन काफी दिनों से बंजर पड़ी थी और इसके बगल में सुसज्जित फल देने वाली नर्सरी तैयार है इसी कड़ी में उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में 25 सौ नए फलदार पौधे लगाने जा रहे हैं जिससे कि आमदनी भी होगी शासकीय भूमि ही बची रहेगी और पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा बदरा गांव के सचिव भीष्म देव शर्मा ने कहा कि यहां पर 25 एकड़ शासकीय जमीन पड़ी है पहले भी वृक्षारोपण कर नर्सरी तैयार की गई है जिला पंचायत के सीईओ पर्यावरण प्रेमी अभयसिंह ओहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा उषा किरण गुप्ता के द्वारा यहां भ्रमण किया गया और उन्हें यह नर्सरी बहुत अच्छा लगा उसी से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि जो जमीन खाली पड़ी है वहां पर वृक्षारोपण किया जाए उसी प्रयास में हम लोग युद्ध स्तर पर लग गए हैं साफ सफाई और गड्ढा हो गया है 1 सप्ताह के अंदर उनकी मौजूदगी में 25सौ पौधे लगाए जाएंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और आने वाले समय में ग्राम पंचायत को आए भी होगा जो पेड़ लगाए जा रहे हैं वह बहुत कम समय में तैयार हो जाएंगे नर्सरी की देखरेख करने वाले नूर मोहम्मद तन्हा ने कहा कि यहां पर खाली पड़ी जमीन में उच्च अधिकारियों के माध्यम से पौधे का रोपण किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है और आने वाले समय में इससे पंचायत को आमदनी होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा इसके लिए उच्च अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget