20 हजार देकर एक लाख रुपये वसूलने पर आरोपी पर सूदखोरी का मामला दर्ज

20 हजार देकर एक लाख रुपये वसूलने पर आरोपी पर सूदखोरी का मामला दर्ज


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के बिजुरी पुलिस ने सूदखोरी के मामले पर कार्यवाही करते हुए आदिवासी युवक के भोलेपन का फायदा उठाकर 20 हजार रुपए के ऋण पर 1 लाख रुपए वसूलने के मामले पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। धर्मजीत कोल पिता सोनसाय 43 वर्ष निवासी बिचारपुर थाना कोतमा के द्वारा रुपए की आवश्यकता पड़ने पर अपने जान पहचान के युवक मोतीलाल साहू पिता ईश्वर दिन साहू निवासी ऊर्जानगर से 1 वर्ष पूर्व 20 हजार रुपए 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लिए थे। जिसमें अमानत के तौर पर एटीएम एवं चेक बुक मोतीलाल के द्वारा रख लिया गया था। रकम लेने के अगले माह ही ब्याज सहित धर्मजीत के द्वारा मोतीलाल को 22 हजार रुपए लौटा दिए गए। जिसके बाद धर्मजीत ने अपना एटीएम तथा चेक बुक वापस मांगा लेकिन बाद में लौटा देने की बात कहकर मोतीलाल ने इसे वापस नहीं किया। जिसके पश्चात मोतीलाल के द्वारा अगले महीने से उसके खाते से एटीएम के द्वारा 10 से 15 हजार रुपए निकालने लगा। जिस पर धर्मजीत के द्वारा अपना एटीएम ब्लॉक करवा दिया गया। जुलाई 2023 में धर्मजीत को वेतन के रूप में 58 हजार 77 रुपए प्राप्त हुए जहां मोतीलाल साहू के द्वारा चेक के माध्यम से 55 हजार रुपए आहरित कर लिए गए। जिसके बाद धर्मजीत ने मोतीलाल से अपना एटीएम और चेक बुक मांगा तो उसने जान से खत्म कर देने की धमकी पीड़ित को दी। जिसकी शिकायत 12 जुलाई को की गई थी। आरोपी मोतीलाल साहू पिता ईश्वर दिन साहू निवासी ऊर्जानगर के विरुद्ध धारा 420 506 एवं मध्य प्रदेश श्रेणियों के संरक्षणम 1937 की धारा 3,4 एवं एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget