एक करोड़ के धोखाधड़ी मामले में 2 सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी पर FIR दर्ज

एक करोड़ के धोखाधड़ी मामले में 2 सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी पर FIR दर्ज


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी धोखाधड़ी का मामला 6 जून को थाना राजेंद्रग्राम में पंजीबद्ध किया गया था। पुष्पराजगढ़ में कृषि विभाग में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी ने सांठगांठ करते हुए फर्जी तरीके से कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य स्वत्वो का भुगतान अपने रिश्तेदारों के खाते में कर दिया था। एक करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले में पुष्पराजगढ़ में पदस्थ रहे सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार और उनके चार परिजनों के विरुद्ध पूर्व में ही प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया था। नए आरोपियों में कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके मथुरा चौधरी एवं उसके पश्चात वहां पदस्थ रही निशा सिन्हा का नाम भी शामिल किया गया है ।धोखाधड़ी की धाराओं में दोनों आरोपियों के नाम जोड़ते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है, इन्हीं दोनों अधिकारियों के लॉगिन पासवर्ड के दुरुपयोग से धोखाधड़ी की जाने की बात सामने आई थी। प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget