चेक पोस्ट में लोकेंद्र दादागिरी से करवाता है अवैध वसूली, जांच करने पहुँची जिला प्रशासन की टीम

चेक पोस्ट में लोकेंद्र दादागिरी से करवाता है अवैध वसूली, जांच करने पहुँची जिला प्रशासन की टीम


अनूपपुर

अक्सर विवादो और अवैध वसूली से घिरे रहने वाला खूँटाटोला व रामनगर चेक पोस्ट नियम से अधिक रुपये लेने की दर्जनों शिकायतों से भरा पड़ा है। यहाँ पर बैठे अधिकारियों की सह पर लोकेंद्र अनाधिकृत व्यक्ति अपने गुर्गों के दम पर अवैध वसूली कर रहा है जो वाहन चालकों से नियम विरुद्ध रुपए वसूलने के गोरख धंधा खुलेआम फल फूल रहा है उसके बाद भी किसी के ऊपर कार्यवाही नही होती हैं ऐसा लग रहा है कि कार्यवाही करने वाले स्वयं इस कारनामो में लिप्त हैं। दो ट्रको जो की पावर प्लांट जा रहे थे उन्हें लगभग 30 घंटो से रोक कर नियम से अधिक 10 हजार रुपए मांगने की शिकायत सी एम हेल्प लाइन से लेकर कलेक्टर अनूपपुर को की गई थी जिस पर अंतर्राज्यीय परिवहन चेकपोस्ट खूंटा टोला में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को मिली शिकायत पर जिला प्रशासन अनूपपुर की संयुक्त टीम के द्वारा खूँटाटोला चेक पोस्ट संयुक्त कलेक्टर जेपी धुर्वे, एसडीएम दीपशिखा भगत तहसीलदार टीएस नागदेवे, आर आई, टी आई व पटवारी जिनके द्वारा लगभग 5 घंटे तक चेक पोस्ट में जांच की गई और चेक पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी गोखले को जांच हेतु खड़े कराए गए दो ट्रकों की 15 सौ रुपये की रसीद काटकर उन्हें छोड़ने के लिये जांच टीम ने मौखिक आदेश दिये। आखिर में 10 हजार की मांग अवैध वसूली कौन कर रहा था जब जांच टीम पहुंची तो फिर नियम कायदा कानून बता रसीद काट कर नियमत 6 हजार की रसीद काटने की बात कही जाने लगी आखिरकार जिला प्रशासन के आदेश को ना मानकर ट्रक ड्राइवर को 6 हजार की रसीद काटी गई मीनाक्षी गोखले ने जिला प्रशासन की बात क्यू नही मानी, अवैध रुपये मांगने के आरोप में फंसता देख मीनाक्षी गोखले जिला प्रशासन को चेक पोस्ट के मामले में हस्तक्षेप न करने की धमकी देने लगीं और कहा कि दबाव के कारण हम काम करने में असमर्थ हैं जिले के चेक पोस्ट में चेकिंग बंद कर दी गई। जिला प्रशासन को इस तरह की धमकी देकर क्या साबित करना चाह रही है आखिर चेक पोस्ट की लगातार अवैध वसूली की शिकायतें क्यू आती रहती है आखिर किसकी सह पर कौन करता है अवैध वसूली प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र नाम का व्यक्ति चेक बैरियर का अनाधिकृत ठेकेदार है लोकेंद्र अपने लठैत गुर्गों के दम पर दिनदहाड़े रात में वाहन चालको से नियम से 10 गुना ज्यादा राशि वसूलकर अपने आकाओं जेब भरने का कारनामा करता रहता है अगर लोकेंद्र का चेक पोस्ट से कोई नाता नही है तो इनको वहाँ पर कमरा क्यू मिला है इस बैरियर में यह क्या करता रहता हैं। इस सवाल का जबाब तो लोकेन्द्र, जिला परिवहन अधिकारी या चेक पोस्ट के अधिकारी ही दे सकते हैं। क्या जिला प्रशासन की जांच के बाद किसके ऊपर कार्यवाही की गाज गिरेगी क्या दूध और पानी अलग अलग हो जाएगा  अगर वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल ली जाए निश्चित तौर पर पूरा सच सामने आ जायेगा। क्या लोकेंद्र की अवैध वसूली बन्द होगी या फिर इसी तरह चलती रहेगी।

 


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget