03 उपयंत्री, 12 सचिव, 08 रोजगार सहायक को जिपं. सीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस

 03 उपयंत्री, 12 सचिव, 08 रोजगार सहायक को जिपं. सीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस


अनूपपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जारी किश्त के अनुरूप आवासों के निर्माण कार्य मे लक्ष्य अनुरूप प्रगति परिलक्षित नही होने पर तीन उपयंत्री, 12 सचिव, 8 ग्राम रोजगार सहायक को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधितों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में रुचि नही लेने तथा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय के आदेश/निर्देश के बाद भी आवास निर्माण कार्य में प्रगति परिलक्षित नही होने पर तथा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में संबंधितों को तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधितों की होगी। नोटिस की तामीली के लिए संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget