SISF के उपनिरीक्षक ने युवक के साथ मारपीट, आक्रोशित लोगों ने थाना का किया घेराव, मामला दर्ज
अनूपपुर
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के एसआईएसएफ के एसआई ने युवक के साथ मारपीट की बल्कि उसके घर जाकर उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की है जिससे आक्रोशित भीड़ ने रामनगर थाने का घेराव करते हुए उक्त अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि नगर निवासी नितेश कुमार तिवारी पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में पानी नहीं होने से वह रात्रि तकरीबन 9:30 बजे के आस पास वाला मैन को खोजते हुए अजय के पास गया जहां पर पानी की दिक्कत होने की बात पर अजय ने कहा कि आप हमारे प्रभारी करुणेश मिश्रा से बात कर लीजिए जिन को खोजते हुए में जब गया तो एस आई एस एफ के उप निरीक्षक कन्हैया लाल समधिया के क्वार्टर के पास दोनों लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे जहां हमने करुणेश मिश्रा से पूछा की मिश्रा जी हमारे यहां नल में पानी क्यों नहीं आ रहा है उतने में ही कन्हैयालाल समधिया मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा एवं मुझे भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगा मारपीट भी करने लगा जहां पर करुणेश मिश्रा ने बीच- बचाव किया जिसके बाद मैं घर चला आया थोड़ी देर बाद कन्हैयालाल समधिया एवं उनका स्टाफ प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम दोनों मेरे घर में घुसकर मेरे तथा माता-पिता के साथ बद्दी बद्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे जान से मारने की धमकी भी दी इनके द्वारा की गई मारपीट से मेरे सर में बाई तरफ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में एवम पिताजी के दाएं अंगुली में चोट आई है रामनगर पुलिस ने एसआईएसएफ के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल समदिया एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम के खिलाफ आई पी सी की धारा 294, 323, 506 452, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।