भाजपा के दलालों को जूता मारों सालो को जैसे नारे लगाते हुये मामला दर्ज कराने सौपा ज्ञापन

भाजपा के दलालों को जूता मारों सालो को जैसे नारे लगाते हुये मामला दर्ज कराने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर/कोतमा

कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में लगे वॉलीबाल प्रतियोगिता के हेतु लगाये गये बैनर का विरोध करते हुये 23 जून को पूर्व पार्षद वार्ड 13 अंकित सोनी द्वारा कोतमा विधायक सुनील सराफ की फोटो पर कालिख पोत कर बैनर को फाड़ दिया गया। जिसके बाद नपाध्यक्ष कोतमा अजय सराफ की अगुवाई में नगर के पालिका सभापतियों व अन्य कांग्रेसजनों ने इस विरोध करते हुये अंकित सोनी पिता वीरेन्द्र सोनी के अवैधानिक कृत्य से नाराज होकर 23 जून की रात को कोतमा थाना पहुंच भाजपा के दलालों को जूता मारों सालो को जैसे नारे लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा गया।

अतिथि व स्थानीय खिलाड़ियों के स्वागत हेतु लगाये गए बैनर जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, तीन महिला सभापति, तीन पुरुष सभापति सहित अन्य सात पार्षदगण की फोटो लगी थी जिसको आदित्य सोनी उर्फ अंकित निवासी वार्ड 13, नोहर सिंह पार्षद वार्ड 11 तथा अर्पण सिंह निवासी वार्ड 12 ने उक्त बैनर पर विधायक कोतमा की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कालिख पोता गई तथा बैनर को नीचे फेंक दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भाजपा द्वारा पोषित कुछ असामजिक तत्वों ने एक संवैधानिक पद पर निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ की फोटो पर कालिख पोतकर मानहानि की है तथा सदभाव बिगाड़ने व कांग्रेजों को उकसाने के इरादे से शत्रुता फैलाने के आशय से संपत्ति विरूपण कर हानि पहुंचाते हुये सभी की भावनाओं को आहत किया है। आदित्य उर्फ अंकित सोनी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके विरुद्ध अनेक अपराधिक प्रकरण कोतमा थाना में दर्ज है वा न्यायालय में ल जिस पर आदित्य सोनी उर्फ अंकित, अर्पण सिंह एवं नोहर सिंह पर मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जाए 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget