जिला अस्पताल में लचर व्यवस्था, पांच घंटे बिजली गुल, मरीज जांच व इलाज के होते रहे परेशान
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर की लचर व्यवस्था लोगों को मुसीबत में डालती रही है। 5 घंटे तक जिला अस्पताल की बिजली गुल रही। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने कपड़े से हवा देकर मरीजों गर्मी से राहत पहुंचा रहे थे। करीब 5 घंटे के बाद जिला अस्पताल की बिजली को सही किया गया
जिला चिकित्सालय में सुबह 9 बजे से बिजली अचानक से बंद गई। इसके बाद जनरल वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान होते दिखाई दिए। मरीजों के परिजनों ने उन्हें अपने कपड़ों से हवा कर राहत दे रहे थे। जिला अस्पताल में काम कर रहे हैं नर्स भी गर्मी से परेशान हो रहे थे। जिले में लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गया हैं। गर्मी इतनी भीषण थी कि लोग अपने बिस्तर को छोड़कर जमीन में लेट गए ।
बिजली नहीं होने की वजह से कई बीमारियों के जांच भी नहीं हो पा रहे थे। इसकी वजह से मरीज 5 घंटे से ज्यादा तक जांच कराने के लिए परेशान होता रहा। लाइट आने के बाद ही जांच मशीन फिर से शुरू की गई। जनरल वार्ड में जनरेटर की व्यवस्था शॉर्ट सर्किट होने की वजह अस्पताल के जनरल वार्ड की बिजली गुल हो गई है। इसे ठीक कर लिया गया है।