कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर ब्लैक लिस्टेड व कार्य निरस्त करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर ब्लैक लिस्टेड व कार्य निरस्त करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश


अनूपपुर

नगरीय निकाय अनूपपुर अंतर्गत सामतपुर तालाब में सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्य का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सामतपुर तालाब परिसर में पेपर ब्लाक लगाने का कार्य निर्देश के बाद भी ठीक नही पाए जाने पर नाराजगी जताई गई। कलेक्टर ने संविदाकार के द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता ठीक नही होने पर कार्यादेश को निरस्त करने तथा निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के स्थान पर नगरपालिका को नियत करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मौके पर ही संविदाकार के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामतपुर तालाब परिसर मे रेलिंग, गेट, शेष बाउण्ड्रीवाल के निर्माण, तालाब में फाउन्टेन, लाईटिंग तथा सेल्फी प्वाईंट के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में शुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की एजेंसी तय कर एक माह में पुनः कार्य को प्रारंभ कर सौन्दर्यीकरण का कार्य गुणवत्तायुक्त कराकर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने मौके पर ही नगरपालिका के काऊकैचर वाहन को हटाने तथा दीवारों के रंगरोगन के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा सहित संबंधित अमला मौजूद था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget