मरीज को दिया एक्सपायरी डेट की दवा, दर्द बढ़ने चला पता, सीएम हेल्पलाइन व कलेक्टर से हुई शिकायत

मरीज को दिया एक्सपायरी डेट की दवा, दर्द बढ़ने चला पता, सीएम हेल्पलाइन व कलेक्टर से हुई शिकायत


अनूपपुर 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीज को पेट दर्द होने की शिकायत पर नर्स ने जो दवा दी वह दवा 6 माह पहले एक्सपायरी हो चुकी थी जिसे खाने के बाद मरीज को आराम की जगह दर्द बढ़ने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। 


आनन-फानन में मरीज को नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर जिला चिकित्सालय से मिली हुई दवाई को देखने पर बताया कि यह दवा एक्सपायरी हो चुकी हैं। मरीज ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की हैं। ग्राम धनपुरी निवासी 32 वर्षीय अर्जुन पुत्र राम रूद्र सोनी ने बताया कि 6 जून को अनूपपुर किसी काम से आया हुआ था, दोपहर में काम के दौरान पेट में दर्द होने पर शाम को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाया जिस पर डॉक्टर ने दवाइयां लिखकर दे दी, जिसे लेकर दवा लेने नर्स के पास गया जहां नर्स ने दवा का नाम देख दवा दी। मगर दवाई में एक्सपायरी कब तक की हैं बिना देखे ही दे दी इतनी बड़ी लापरवाही में मरीज की जान भी जा सकती थी। जिसके बाद मरीज ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की यह पहला मामला नहीं है कि जब मरीज को एक्सपायरी डेट की दवाई मिल गई हो इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget