नाली में भर गया पानी तो निकासी के लिए से जिम्मेदारों ने तोड़ दी सड़क, कैसे होगा आवागमन

नाली में भर गया पानी तो निकासी के लिए से जिम्मेदारों ने तोड़ दी सड़क, कैसे होगा आवागमन


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर एवं जनपद पंचायत जैतहरी का एक बहुचर्चित ग्राम पंचायत कांसा के ग्राम कोड़ा में निर्माण एजेंसी सरपंच सचिव के द्वारा पक्की नाली निर्माण कराया जा रहा है। जो कछुए के चाल से बन रहा है लगभग 6 माह से मिट्टी की खुदाई करके कुछ स्थान तक छोड़ दिया गया और कुछ स्थान तक पीसीसी से नाली को पक्की निर्माण कर दिया गया है परंतु ग्राम कोड़ा के ही साइकिल स्टोर के समीप छुल्हा पंचायत की ओर जाने वाली मुख्य पीसीसी मार्ग को तोड़ दिया गया है।ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत काशा के सरपंच सचिव के द्वारा नाली निर्माण कई दिनों से कराया जा रहा है और बरसात आ गई फिर भी इसका काम पूर्ण नहीं हुआ साइकिल स्टोर तक नाली निर्माण किया गया है बीच में छुल्हा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग आ जाती है जहां पर किसी भी प्रकार से पूर्व की व्यवस्था पाइप वगैरह डाल के पानी निकासी का नहीं किया गया और ऐसे में पानी का बरसात बहुत तेज गति होने के कारण पूरे नाली में पानी भर गया और जाम हो जाने के कारण सड़क का पानी घरों और दुकानों में घुसने लगा जिससे आनन-फानन में पंचायत के जिम्मेदारों ने पूर्व से निर्मित सड़क को ही तोड़ डाला तब जाकर के किसी कदर पानी को आगे की ओर निकासी किया गया परंतु समस्या इस बात का उत्पन्न हो गया कि जिस मार्ग को बीच में तोड़ दिया गया है वहां से लोगों का आवागमन कैसे हो सकेगा।

ज्ञात हो कि कलेक्टर द्वारा आज ही टीएल बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की किसी भी प्रकार से बरसात का पानी रास्ते में ना रुके जिसकी संचित व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा पालन किया जाना है। परंतु यहां तो जिम्मेदार व्यक्ति कमाई के चक्कर में निर्माण कार्य करते रहते हैं और उनको किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता कि ग्रामवासी चाहे परेशान हलाकांन हों चुपचाप अनजान बन कर के अपना काम साधने में लगे रहते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget