पानी की समस्या पर पीड़ित ने सोशल मीडिया में नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लिखा पत्र

पानी की समस्या पर पीड़ित ने सोशल मीडिया में नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लिखा पत्र


अनूपपुर/बिजुरी

नगर पालिका परिषद बिजुरी श्रीमती शहबिन पनिका अध्यक्ष, श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद गण आप लोगों से एक विनम्र निवेदन है की बिजुरी के वार्ड क्रमांक 11 मे पानी को लेकर के बहुत ही समस्या होती है और नगर पालिका अध्यक्ष से एक विनम्र निवेदन है कि जिसके नाम पे टैंकर मंगाया जाता है  उसको पानी नहीं मिलता और जो टैंकर नहीं मंगाता है उसको टैंकर वाला पानी ला करके दे देता है आप सभी से एक अनुरोध की आज मै टैंकर मंगाया रहा तो मेरा पानी किसी और को दे दिया गया।

जो व्यक्ति सुबह से परेशान है पानी को उसको ना दे करके  दूसरों को पानी दिया गया है मेरा नाम से नगर पालिका दर्ज होगा कि अजय रस्तोगी को पानी दिया गया है और जिसके पास  जैसे भरने की समस्या रहेगी वह व्यक्ति वैसे ही भरेगा और हमारे पास जिस तरीके का व्यवस्था रहता है उसी तरीके का हम पानी भरते हैं।

श्रीमान मेरे बड़े भैया लखन पनिका से भी नगर पालिका उपाध्यक्ष बड़े भैया सतीश शर्मा जी से भी एक विनम्र अनुरोध है कि उसकी समस्या का निराकरण किया जाए, और नगर पालिका में जो पानी प्रभारी है  उसको जल्द से जल्द चेंज किया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget