घर ले लोग गए निमंत्रण में, सूने घर का ताला तोड़ चोरो ने की लाखों की चोरी
अनूपपुर
संजयनगर कालोनी के पवन कुमार सोनी के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने नगदी सहित पार किये सोने चांदी के जेवरात घर मालिक पवन कुमार सोनी की शिकायत पर चचाई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया अपराध जिले के चचाई थाना क्षेत्र की संजयनगर कालोनी में रहकर स्टील बर्तन व ज्वेलरी की दुकान करने वाले पवन कुमार सोनी ने पुलिस को करते हुये बताया कि बीती रात उसका परिवार घर का ताला बंद कर कॉलोनी में अशोक सोनी के यहां निमंत्रण में गए। थे जब घर पर लौटे दो ताला टूटा हुआ था और मैंने अंदर जाकर अलमारी को देखा तो लाकर का ताला टूटा था जिससे सोने की चूड़ी 4 नग 2 जोडी चाँदी का पायल बजन करीब 200 ग्राम, सोने का लगभग 4 ग्राम जिनकी अनुमति कीमत लगभग 90 हजार सहित 25 हजार रुपये नगद गायब थे।