विधायक के साथ माँ की फोटो पर नाराज बेटे ने बैनर में कालिख पोत फाड़ी पोस्टर

विधायक के साथ माँ की फोटो पर नाराज बेटे ने बैनर में कालिख पोत फाड़ी पोस्टर


अनूपपुर

कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ हमेशा से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में कोलमा नगर पालिका द्वारा आयोजित रात्रिकालीन वालीबॉल प्रीमियर लीग कौनमा 2023 के स्वागत बैनर में विधायक सुनील सराफ के साथ भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने से भाजपा के कुछ पार्षदों तथा पार्षद प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताते हुये आक्रोश व्यक्त किया चेतावनी के बाद बैनर में विधायक की फोटो पर पोता कालिख पूर्व पार्षद ने नगरपालिका को आधे घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी थी। पोस्टर नहीं हटाने पर पूर्व पार्षद में अपनी मां मीना सोनी, जो वर्तमान में वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद हैं। विधायक के साथ फोटो लगे होने पर स्टेडियम में चढ़कर खुद ही बैनगर में लगे विधायक की फोटो पर कालिख पोते हुए पोस्टर फाड़ कर हटा दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित स्टेडियम में 22 जून से 3 दिवसीय रात्रिकॉलीन बॉलीबॉल का आयोजन किया गया है। स्टेडियम में लगे स्वागत बैनर को कांग्रेस का बताते हुये बैनर में भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने का विरोध किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री व पूर्व पार्षद वार्ड 13 लसहुई कैंप अंकित सोनी ने वार्ड 11 के पार्षद नोहर सिंह सहित अर्पण सिंह बिक्कू द्वारा सोशल मीडियों में वीडियों अपलोड कर दी भाजपा के लोगो  के कहा कि कांग्रेस ने जो बैनर स्टेडियम में लगवाया गया है उसमें भाजपा पार्षदों की फोटो क्यों लगाई गई है। अगर प्रोटोकॉल मे तहत नगर पालिका ने बैनर लगाया है तो क्या सिर्फ विधायक की फोटो का प्रोटोकॉल बनता है, जिले के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रभारी मंत्री मीना सिंह या फिर सांसद हिमाद्री सिंह की फोटो क्यो नही लगाई है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget