मोजर बेयर पावर प्लांट का ट्रक पलटा गंभीर हादसा टला भारी राखड़ वाहन से रोड के उड़े परखच्चे

मोजर बेयर पावर प्लांट का ट्रक पलटा गंभीर हादसा टला भारी राखड़ वाहन से रोड के उड़े परखच्चे 


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर में संचालित मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी और कोल इंडिया की सहायक कंपनी एससीसीएल से जमुना कोतमा क्षेत्र व प्रबंधन के बीच समझौता हुआ कि वह मोजर बेयर पावर प्लांट से निकलने वाले डस्ट राखड़ से जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद पड़ी खदान जमुना हरद ओसीएम के गड्ढों को भरा जाएगा वह काम शुरू भी कर दिया गया है लेकिन भारी-भरकम वाहनों के आने से यहां की रोड काफी खराब हो गई है क्योंकि उन रोडो की क्षमता उतनी नहीं है जितने भारी वाहन डस्ट राखड़ लेकर जैतहरी से जमुना हरद आ रही है इसी कड़ी में आज दिनांक 25 जून 2023 को सुबह करीब 7 बजे राखड़ से भरा ट्रक पलट गया जिससे कि गंभीर हादसा होते-होते बचा स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम विपरीत वाहन चलाकर पावर प्लांट गलत तरीके से भराव कर रहा है जिससे स्थानीय जनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और स्थानीय राहगीर मौत के मुंह में सफर कर रहे हैं कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि इस काम में केंद्र स्तर के सफेदपोश नेताओं का दबाव है उसी के कारण यह भराव किया जाए जबकि जमीनी स्तर पर इसका कोई फायदा नहीं है रोड खराब होने के संबंध में जब कोतमा एसडीएम मायाराम कोल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी हमें हैं इस संबंध में हम कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन कुछ कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget