प्रबंधन व सुरक्षा कर्मी की मिलीभगत से लाखो का कोयला चोरी, खदान बना चोरों का ऐशगाह

प्रबंधन व सुरक्षा कर्मी की मिलीभगत से लाखो का कोयला चोरी, खदान बना चोरों का ऐशगाह


शहडोल 

शहड़ोल जिले के रामपुर बटुरा कोयला खदान इन दिनों कोयला चोरों और माफियाओं के लिए कमाई का मानों स्वतः निर्मित साधन बन चुका है अपनी पैठ का इस्तेमाल कर चंद कोल माफिया हर रोज यहां से और खदान के आसपास एरिया से संबंधित जंगल के बीचों बीच से सुरंग बनाकर बेरोकटोक काले हीरे का उत्खनन करते हुए नजर आ रहे हैं और स्थानीय प्रशासन खनिज विभाग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।

कोयला उत्खनन और रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ी ओवी हटाने का कार्य कर रही ढोलू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को अब कोल माफिया सफेदपोश नेता षडयंत्र अनुरूप बदनाम करने का भर्षक प्रयास कर रहे हैं मामला हैं कोयला उत्पादन से जुड़ी निजी सहयोगी कंपनी ढोलू को बदनाम करने का एक प्रयास यह भी है की ढोलू कंस्ट्रक्शन ने जबसे रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट में ओवी हटाने का कार्य शुरू किया है तबसे ढोलू कंस्ट्रक्शन के जीएम प्रमोद सिंह के द्वारा योग्य युवाओं को तवज्जो दी गई और स्थानीय स्तर पर बात किसी की भी बात नही सुनी जिसकी खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ रहा है कहते हैं ना की ईमानदार को सबसे ज्यादा दुख और दुनिया भर की बदनाम झेलनी पड़ती है ठीक वैसे ही स्थानीय एसईसीएल सोहागपुर प्रबंधन रामपुरा बटुरा उपक्षेत्र अंतर्गत अपनी तथाकथित जिम्मेदारियों को निभाने वाले अधिकारी भी कोयले के अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं जो को अपना दामन बचाने के लिए अपने दामन पर लग रहे दाग को ढोलू कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मढ़ने से पीछे नहीं हट रहें औद्योगिक सुरक्षा बल रामपुरा बटुरा क्षेत्र टेक्निकल इंस्पेक्टर सीएल पटेल सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों और रामपुर बटुरा उपक्षेत्र प्रबंधक गोपाल  एंड कंपनी की मौन स्वीकृति से ही बड़ी मात्रा में अवैध कोयला उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

*क्या सामाजिक छवि को धूमिल करने रचा जा रहा षडयंत्र किसके कहने पर प्रमोद पर बेवजह लगा रहे कोल माफिया कोयले का काला रंग*

ढोलू कंस्ट्रक्शन कंपनी का रिकॉर्ड जमीन पर बहुत मजबूत है ढोलू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पूर्व में अमलाई ओसीएम में भी ओवी का काम लगातार पांच वर्षों तक किया है और ढोलू कंपनी की बेदाग छवि और जीएम प्रमोद सिंह के व्यक्तिगत व्यवहार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की कभी भी प्रमोद सिंह के द्वारा किसी भी सहकर्मी के साथ कोई दुराभाव नही किया है कभी भी भेदभाव नहीं किया गया कभी भी अपनी निजी व्यक्तिगत आपकेक्षाएं दूसरों पर नही थोपी गई उनकी मानवीय और अपने कर्मियों के प्रति जिम्मेदार छवि उनके स्तर को और भी ज्यादा अलग और निश्चल बनाती है प्रमोद सिंह के द्वारा समय समय पर धार्मिक अनुष्ठानों के संपादन हेतु पहुंचने वाले धर्मावलंबियों की मदद भी की जाती है कभी कोई पीड़ित व्यक्ति अगर व्यक्ति की मदद के लिए पहुंचता है तो निसंकोच उसकी मदद भी करते हैं गरीब बेटियों के विवाह के शुभावसारों में भी उन्होंने पर सकारात्मक सहयोग बेटियों के परिवार को बिना किसी दिखावे के प्रदान किया है शायद यही सारे अच्छे काम अब गंदे लोगों को रास नहीं आ रहे और अपने निजी स्वार्थ को साधने के लिए उन्हें बदनाम करने का भर्षक प्रयास किया जा रहा है क्षेत्र के लिए इससे ज्यादा और शर्मनाक कुछ भी नही हो सकता।

*इनका कहना है*

इस मामले पर जब ढोलू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम प्रमोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की सांच को आंच नहीं आती साथ ही मेरे खिलाफ व्यक्तिगत द्वेषपूर्ण साजिश रचकर मुझे बदनाम करने वाले लोगों के चरित्र से मैं वाकिफ हूं ऐसे लोगों से हमे क्या है हमे तो अपना काम करना है शायराना अंदाज में प्रमोद सिंह ने कहा की कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना छोड़ो बेकार की बातो को कोयला उत्पादन को हमे दृष्टिगत रखकर लगातार आगे है बढ़ना हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget