नगरपालिका का कारनामा, सामुदायिक भवन को बना दिया सार्वजनिक शौचालय
अनूपपुर/बिजुरी
नगरपालिका बिजुरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 09 स्थित सब्जी मण्डी मैदान में बनी सामुदायिक भवन इन दिनों सामुदायिक शौचालय के रूप में तब्दील हो गयी है। इसकी जानकारी नगरवासियों को लगते ही नगरवासी सोशल मीडिया फेसबुक में तरह-तरह के पोष्ट डालकर अपनी प्रतिक्रियाऐं व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही सम्बंधित जिम्मेदारों द्वारा की गयी उनके कारनामों पर व्यंग कसते हुऐ, जमकर आक्रोश व्यक्त कर अपनी भड़ास मिटा रहे हैं।
नगरपरिषद बिजुरी जबसे अस्तित्व में आयी है, तबसे सामुदायिक भवन का अस्तित्व भी नगर में रहा है। नगर में आयोजित लगभग सभी शासकीय कार्यक्रम सहित शादी-ब्याह जैसे इत्यादी अवसरों के लिए स्थायी ठिकाना ना होने के कारण नगरवासी एक निश्चित शुल्क अदा कर, नगरपालिका परिषद बिजुरी के सामुदायिक भवन में सामाजिक कार्य आदि का आयोजन किया करते थे। जिससे नपा को राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ नगर के लोगों का भी आयोजन कार्य पूर्ण होता था । किन्तु सामुदायिक भवन बिजुरी का नाम परिवर्तन कर सामुदायिक शौचालय कर दिए जाने के बाद से नगर भर में जनचर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया में भी लोग जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 09 स्थित सब्जी मण्डी मैदान में बने सामुदायिक भवन का नाम बदलकर सामुदायिक शौचालय कर दिए जाने के बाद से नगर भर में आलोचनाओं का दंश झेल रहे सम्बंधित जिम्मेदारों द्वारा, आनन- फानन में बैनर से ढंककर उक्त प्रदर्शित नाम को स्वयं के कारनामों से मुक्ती पाने का असफल प्रयास किया गया है। किन्तु लोगों कि नाराजगी बैनर ढंक देने भर से दूर कहां होने वाली है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्षा उक्त सामुदायिक शौचालय का नाम पूर्वत कराते हुऐ जिम्मेदार लापरवाह लोगों पर कार्यवाही भी करें। जिससे नगरपालिका कि गरिमा को धूमिल करने का प्रयास करने वाले ऐसे लोगों को एक सबक मिल सके।