दुष्कर्म के मामले में सह आरोपी बनाने की धमकी देकर रुपये मांगने के लगे आरोप, हुई शिकायत
अनुपपुर
दुष्कर्म के मामले के आरोपी के जीजा को सह आरोपी बनाने की धमकी देकर रुपए मांगने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायतकर्ता रामप्रताप राठौर पिता दशरथ राठौर भारतीय सेना के चिकित्सा कोर में सिपाही के पद पर लखनऊ में पदस्थ है। बीते दिसंबर महीने में कोतवाली अनूपपुर में रामप्रताप राठौर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में उसे उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई थी। मामला न्यायालय विचाराधीन है, रामप्रताप राठौर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि इस मामले में उसके जीजा जो कि सेना में कार्यरत है उनका कोई भी लेना देना नहीं है। कोतवाली अनुपपुर में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक के द्वारा मेरे जीजा को बार बार फोन किया जा रहा है कि दुष्कर्म के मामले में साले के साथ तुम्हें भी सह आरोपी बना दूंगी। अप्रैल महीने में जब मेरे जीजा छुट्टी पर गांव आए थे तो कोतवाली बुलाया गया जहां इस प्रकरण में आरोपी बनाने के बात कह कर मामले को निपटाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई। मेरे जीजा के द्वारा भय और दबाव में आकर हजार रुपए दे दिए गए थे। शेष रुपयो की वसूली के लिए मोबाइल एवं दूसरे माध्यम से बार-बार संदेश दिया जा रहा है। मेरे द्वारा इस संबंध में चार बार पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की जा चुकी है किंतु कोई भी कार्यवाही नहीं होने से महिला उपनिरीक्षक लगातार परेशान कर रही है।