किसानों ने एकत्रित होकर एसईसीएल को समय पर समस्या निपटाने हेतु दिया चेतावनी- भूपेश शर्मा

किसानों ने एकत्रित होकर एसईसीएल को समय पर समस्या निपटाने हेतु दिया चेतावनी- भूपेश शर्मा


शहडोल/बुढार

प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुर बटुरा खुली खदान को लेकर किसानों में व्यापक असंतोष है, खासतौर से रोजगार की फाइलें लंबे अरसे से बिलासपुर मुख्यालय में कचरे के ढेर में पड़ी हुई है जिसको लेकर ग्रामीण किसानों ने अपने जनपद सदस्य श्री चंद्र कुमार तिवारी की अगुआई में एसईसीएल सोहागपुर के महा प्रबंधक श्री पी श्री कृष्णा साहब को समय सीमा के अंदर रोजगार,मुआवजा,पुनर्वास को लेकर दी चेतावनी, उक्त आशय की जानकारी देते हुए कृषक नेता एवम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने बताया कि रामपुर बटुरा खुली खदान को लेकर किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है,जिसको लेकर ग्रामीण किसानों ने एक चेतावनी एसईसीएल सहित जिला प्रशासन को बैठक के दौरान दिया है, विशेष रूप से किसान महसूस कर रहे हैं कि रामपुर बटुरा खुली खदान को लेकर किसानों के साथ एसईसीएल और जिला प्रशासन के बीच तलवार की धार की में लटके हुए है इसका अर्थ यह है कि पुनर्वास और पुनर्स्थापना का मामला वर्षो से जिला प्रशासन और एसईसीएल के बीच कागजी घोड़े की तरह दौड़ रहा है लेकिन खदान तो अपने चरम सीमा पर है और कोयले का उत्पादन एवम ट्रांसपोर्टिंग तेजी से हो रहा है, कोयला खदान खुलने से किसानों में एक खुशी की लहर थी लेकिन दिन बदिन उदासी और मायूसी छाई हुई है, जहां 1700 रोजगार मंजूर है वहां वर्षो बाद भी लगभग 150,200 रोजगार ही उपलब्ध कराए जा सके हैं, सैकड़ों की संख्या में रोजगार  किसी ना किसी बिंदु को लेकर अटका हुआ है, उक्ताशय की जानकारी नेताद्व्य चंद्र कुमार तिवारी एवम भूपेश शर्मा ने संयुक्त रूप से जी एम गेस्ट हाउस में आहूत बैठक में उपस्थित सैकड़ों किसानों के बीच चेतावनी पूर्वक रोजगार पुनर्वास पुनर्स्थापना इंटरव्यू मेडिकल और पेंडिंग रोजगार फाइलों को तत्काल निराकरण करने हेतु कहा अन्यथा आंदोलन का सामना करने को तैयार रहने की चेतावनी दी, इस प्रकार बिंदूवार समस्याओं को लेकर लगातार 3 घंटे तक चर्चा चली, महाप्रबंधक महोदय सहित एसईसीएल के सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा कर 15 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण करने का वादा लिया।

इस बैठक में विशेष रूप से बैगा बाहुल्य ग्राम रामपुर बेलिया जहां 400 आदिवासी परिवार हैं जिसमे से कुल 3 रोजगार ही मिल पाया है उस विषय को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया गया कि रामपुर बेलिया के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर एसईसीएल के द्वारा कैंप लगाकर रोजगार एवम मुआवजा की फाइल तैयार किया जाए जिसको लेकर सोहागपुर क्षेत्र के मुखिया श्री पी श्री कृष्णा साहब ने बैठक में ही सबेरिया मैनेजर श्री गोपाल सिंह को आदेश देते हुए एक सप्ताह के अंदर समस्या का तत्काल समाधान करने हेतु निर्देशित किया, रही बात मेडिकल को लेकर लगातार की जा रही लापरवाही पर मेडिकल ऑफिसर श्री शर्मा जी को बैठक में बुलाकर ही मेडिकल प्रक्रिया को न्यूनतम समय में ही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर उन्होंने तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आश्वाशन दिया। एसईसीएल के बैठक के बाद तहसील एवम जिला प्रशासन से जनपद सदस्य के अगुआई में ग्रामीण किसानों की एक टीम जल्द करेगी मुलाकात , राजस्व एवम जिला प्रशासन की ओर से पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना में देरी और रामपुर के अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget