शराबी लिपिक ने महिला के इज्जत पर डाला हाथ, दिया धमकी, मामला हुआ दर्ज

 शराबी लिपिक ने महिला के इज्जत पर डाला हाथ, दिया धमकी, मामला हुआ दर्ज


*मामला विश्विद्यालय के सामने किराने दुकान की, सिगरेट लेने के बहाने छेड़छाड़*

अनूपपुर

इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में पदस्थ लोवर डिवीजन कर्लक रोहित यादव शराब के नशे में विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के सामने संचालित किराने की दुकान में 20 जून की रात्रि लगभग 9:30 बजे पहुंचा था, जहां दुकान में मौजूद महिला से सिगरेट की मांग की, महिला ने सिगरेट दिया, कुछ देर बाद एक और सिगरेट की लिपिक  ने मांग की, जिस पर दुकानदार ने सिगरेट समाप्त होने की बात कही। जिसके बाद शराबी लिपिक गाली-गालौज करने लगा, महिला दुकानदार के विरोध करने पर सीधे दुकान के काउंटर पर चढ़ गया और महिला की दुपट्टे को पकडक़र खींच दिया, इतना ही नहीं मारपीट करते हुये उसके आबरू तक जा पहुंचा। महिला के चिल्लाने के बाद बीच-बचाव के लिये पहुंचे ग्रामीणों के बाद शराबी लिपिक ने जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उक्त घटना के बाद 21 जून को थाना अमरकंटक पहुंचकर महिला एवं उसके पति कृष्ण कुमार गुप्ता तथा पुत्र राहुल गुप्ता ने अपने साथ हुये घटना क्रम को पुलिस के समक्ष रखा गया, जिसके बाद पुलिस ने लिपिक रोहित यादव पर अपराध पंजीबद्ध करते हुये धारा 452, 354 (ख), 294, 323, 506 कायम कर विवेचना कर रही है। गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय का यह पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व कई प्रोफेसरों पर गंभीर मामला अमरकंटक थाने में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार लिपिक रोहित यादव कई तरह के नशे के आगोश में जकड़ा हुआ है, विश्वविद्यालय परिसर के अंदर भी कई बार नशे में लिपिक को देखा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद नशेडी लिपिक रोहित यादव अपने गुर्गो के साथ दुकान संचालक को जान से मारने की धमकी दे रहा है, विश्वविद्यालय का बाबू बदला लेने की भावना से दुकान के आसपास घूमते नजर आ रहा था, जिससे पीडि़त गुप्ता परिवार डरा सहमा हुआ है। 

*इनका कहना है*

मामले को गंभीरता से लेते हुये एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिले में अंशाति फैलाने वाले गुंडो व बदमाशो को छोड़ा नहीं जायेगा। पुलिस विवेचना कर रही है, कार्यवाही अवश्य की जायेगी।

*अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है, प्रबंधन के पास जैसे ही जानकारी आती है, कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा।

*विजय दीक्षित, पीआरओ आईजीएनटीयू अमरकंटक*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget