दुर्घटना में हुई मौत पर मुआवजा एवं नौकरी की मांग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सौपा ज्ञापन

दुर्घटना में हुई मौत पर मुआवजा एवं नौकरी की मांग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

अनूपपुर डिंडोरी दुर्घटना में मृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी देने की मांग सहित 2 अन्य मांगों को लेकर को आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर 31 मार्च को अनिश्चितकालीन अवकाश के बाद आयुक्त एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगों पर चर्चा हुई। सहमति के बाद हडताल स्थगित कर दिया गया। अप्रैल से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्य पर वापस चले गए। चर्चा के दौरान कहा गया की 15 से 25 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में घोषणा करने वाले है, लेकिन आज तक कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने ने बताया कि 5 जून 2023 को डिंडौरी जिले के अमरपुर परियोजना में लाडली बहना योजना की 15 हितग्राहियों को खाता खोलने एवं डीबीटी करवाने बैंक जाकर लौटने के दौरान ऑटो पलटने से दुर्घटना में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्वेता सरोते ने मौके पर दम तोड़ दिया था। एक और आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित ऑटो में सवार सभी हितग्राही घायल हो गए। एक हितग्राही की 3 वर्ष का बच्चा भी इस दुर्घटना में मौके पर दम तोड़ दिया था। काम के लिए अनुचित दबाव बनाने वाले सरकार एवं प्रशासन की ओर से मृत आंगनवाडी कार्यकर्ता की आश्रितों को मुआवजा एवं मृतका के आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के सम्बन्ध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। प्रमुख मांग बहना योजना की कार्यवाही के दौरान दुर्घटना में मारी गई डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लाक की आंगनवाडी कार्यकता श्वेता सरोते के आश्रित को 50 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए। मृतका के परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। दुर्घटना में घायल आंगनवाडी कार्यकर्ता को 1 लाख रुपये प्रदान किए जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget