ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी थानांतर्गत रेत से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे एक कि घटना स्थल पर मौत हो गई हैं दो घायल बताये जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद 35 वर्ष अपनी पत्नी सुकरमती 30 वर्ष निवासी आयुष पुत्र आठ माह के साथ ग्राम टकोली गुम्मा थाना पेंड्रा छत्तीसगढ़ जा रहे थे तभी सिवनी धनगवा मार्ग में गैस एजेंसी खोली फाटक के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ने लापरवाही पूर्वक चलाते मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गईं जबकि पुत्र और महिला का पति घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया हैं। गुस्साए लोग सड़क पर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने के लिए विरोध कर रहे है। मौके पर पुलिस पहुँच गया हैं विरोध के चलते अतिरिक्त बल अन्य थानो से बुलाया गया हैं। महिला का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है लोगो का कहना हैं कि जब तक प्रशासन से कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नही आता तब तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। सड़क के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। सूत्र बताते हैं शाम तक प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुचा था।