तत्कालीन पार्षद का गायब होना राजनैतिक षडयंत्र तो नही, खोज व कार्यवाही हेतु युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

तत्कालीन पार्षद का गायब होना राजनैतिक षडयंत्र तो नही, खोज व कार्यवाही हेतु युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद कोतमा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 07 से तत्कालीन पार्षद निब्बूलाल रिमहा नगर पालिका परिषद आम चुनाव 2022 के ठीक पहले से गायब है, जिनके लापता होने की सूचना उनके परिजनों ने दी थी परन्तु थाना कोतमा द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। जिसके विरोध में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा नदीम अली अशरफी के नेतृत्व में एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान व एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद की विशेष उपस्थिति में संगठन के अन्य युवा साथियों के साथ थाना कोतमा पहुंचे और थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमारी पार्टी सबसे सक्रिय दलित ने नेता श्री निब्बूलाल रिमहा जो हमेशा अपने वार्ड वासियो की सेवा में तत्पर रहते थे, जिस कारण वे लगातार कई बार पार्षद चुने गए, उनका अचानक असमय नगर पालिका आम चुनाव 2022 के ठीक पहले लापता हो जाना किसी बड़े राजनीतिक षडयंत्र की ओर इशारा करता है। श्री रिमहा के लापता होने की सूचना आपके थाने पे उनके परिजनों में पूर्व में दी जा चुकी परंतु आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। हम युवा कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण आपसे मांग करते है कि जल्द से जल्द श्री निब्बूलाल रिमहा की गुमशुदगी के सम्बंध में कोई ठोस कार्यवाही की जाए और यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नही की तो हम युवा कांग्रेस जन धरना, प्रदर्शन, उग्र आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी संम्पूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने किया। ज्ञापन सौंपने में युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष समीर पयासी, युवा नेता फरहान अली, मयंक जैन, राहुल साहू, सनिल जैन, रियाज अंसारी, गौरव नामदेव, मो. सिफ़त, निखिल सोनी एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget