जंगल में गंभीर रूप से घायल मिली युवती, जिला चिकित्सालय में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

जंगल में गंभीर रूप से घायल मिली युवती, जिला चिकित्सालय में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम किरर के जंगल में बुधवार की सुबह एक 23 वर्षीय युवती चेहरे मे गंभीर चोट होने पर घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिलने पर सरपंच की उपस्थिति में परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, युवती को दो युवकों द्वारा राजेंद्रग्राम बाजार से किरर के जंगल में लाकर किसी बात को लेकर गंभीर रूप से मारपीट कर बेहोश स्थिति मे जंगल में छोड़ कर भाग गए रहे हैं,घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी एक 23 वर्षीय युवती जो ग्राम पंचायत धनपुरी में मोबिलाइईजर के रूप में काम करती है मंगलवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बैठक में सम्मिलित होने बाद वापस आते घर आते समय राजेंद्रग्राम में मोनू धुर्वे जो डिंडोरी जिले का निवासी है तथा धनपुरी गाव में ही अपने भाई के साथ रहता है के साथ एक अन्य युवक ने जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठाकर किरर के जंगल डोकरीआरा नाला के पास पहुंचकर युवती के साथ मारपीट करने बाद बेहोश होने पर जंगल में छोड़कर भाग गए हैं युवती रात भर बेहोश स्थिति में जंगल में पड़ी रही जिसे होश आने पर युवती घसीटते हुए किरर से बडहर जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो सुबह बड़हर से किरर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे रमेश सिंह बंजारा को देखकर उसे घटना की जानकारी बताने पर रमेश बंजारा द्वारा ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच जयपाल सिंह को बताते हुए उनके साथ घटनास्थल पर युवती से जो खून से लथपथ रही है से मुलाकात कर उसके परिजनों की जानकारी लेते हुए परिजनों को बताया गया कुछ देर बाद परिजनों के आने पर युवती को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया है जहां युवती का उपचार जारी है युवती के चेहरे में गंभीर चोट है घटना की जानकारी पर ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget