शिक्षक राजीव मिश्र दूसरी बार पुस्तक के सहलेखक बनकर जिले को किया गौरान्वित

शिक्षक राजीव मिश्र दूसरी बार पुस्तक के सहलेखक बनकर जिले को किया गौरान्वित


अनूपपुर/जैतहरी

अनुपपुर जिले के लिए एक उपलब्धि और प्राप्त हुई है, जहा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में पदस्थ राजीव कुमार मिश्रा, उच्च माध्यमिक शिक्षक जिनके द्वारा भौतिकी विषय (फिजिक्स) विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। उनके पढ़ाई की तकनीकी को देखते हुए और विद्यार्थियों द्वारा लिए गए फीडबैक के आधार पर इस साल प्रबोध प्रकाशन ने कक्षा 12 की किताब में सहलेखक की भूमिका के रूप में नाम अर्जित कर क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि हासिल की यह एक उल्लास का विषय है। आपको बता दे कि इसके पूर्व भी कोरोना कॉल में शिक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा यू ट्यूब के चैनल ischool24 माध्यम से जिले के सभी स्टूडेंट्स के लिए विडियो बनाकर भेजा जाता रहा है जिससे छात्रों के परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई, सभी विद्यालयों में भौतिकी के शिक्षक उपलब्ध नहीं है इसलिए विडियो के माध्यम से ही स्टूडेंट्स सरलता से विषय वस्तु घरबैठे पढ़ सके ऐसा इनके द्वारा किया गया था। राजीववल को इस उपलब्धि से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा बधाई प्रेषित की गई वही नगर वाशियो द्वारा भी शुभकामनाये दी गयी।

शिक्षक राजीव मिश्रा ने बताया की जब कक्षाएं पढ़ाता था तो मुझे लगता था की किताब को और बेहतर बनाने के लिए क्या करना चाहिए, इसलिए किताबो में संशोधन कर मैं कंपनी भेजना था इसके लिए मुझे वहा से पारिश्रमिक आता प्राप्त होता था, पिछले साल 2022 में क्लास 12 वी की प्रबोध फिजिक्स में मेरा नाम पहली बार सहलेखक में आया मगर मैने फिर 11 वी की तरफ़ भी ध्यान दिया जिसके कारण इस साल प्रबोध फिजिक्स में कक्षा 11 वी में भी मेरा नाम सहलेखक में आया अब दोनो कक्षाओं की किताबो में सहलेखक में नाम दर्ज हुआ, अभी भी वो विडियो देखें जा रहे छात्रों द्वारा, उसके पहले मेरे द्वारा छात्रों के लिए एक लाई डिक्टेटर मशीन बनाई गई जो वर्किंग मॉडल थी राज्य स्तर तक पहली बार न्यूज चैनल में भी मेरी बाइट आई, मेरे 18 साल के शिक्षण कैरियर में छात्र हित को ध्यान रखकर सदैव से ही कुछ नया करने की सोच थी जो प्रयास अभी तक जारी है, और आगे भी मुझे मेहनत करनी है जिससे सरकारी स्कूल के बच्चो को और बेहतर बना सकूं

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget