शराबी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पटवारी को दी जान से मारने की धमकी, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत कोठी पटवारी हल्का में पदस्थ ग्राम पटवारी द्वारा बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जाने से नाराज भाजपा नेता ने गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पटवारी ने इसकी शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है। मामले पर अपराध दर्ज ना होने पर राजस्व मंडल बिजुरी के समस्त पटवारियों के द्वारा थाने पहुंचकर पटवारी के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति पर अपराध 'दर्ज करने की मांग की गई। जानकारी अनुसार भाजपा युवा मोर्चा मंडल कोतमा ग्रामीण के अध्यक्ष अमित कुमार राव शराब के नशे में पटवारी भवन के सामने स्वयं के बीपीएल कार्ड बनाने के आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी पटवारी प्रणव कुमार पाठक से मांगी गई। जिस पर पटवारी द्वारा बताया गया कि मेरा जो कार्य था वह मैं कर चुका हूं बाकी की कार्यवाही तहसील कार्यालय से होगी जिस पर आक्रोशित भाजपा नेता ने पटवारी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पटवारी ने बताया गया कि इस दौरान वह डरकर पटवारी भवन में छुप गया और बिजुरी पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने हंड्रेड डायल वाहन को जानकारी देने के लिए कहा गया जिसके बाद काफी प्रयास करने के बावजूद डायल हंड्रेड को फोन नहीं लग पाया। काफी देर के पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा भाजपा नेता को समझाते हुए वहां से हटाया गया। जिसके बाद थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।